Hindi

Jaat BF को लगेंगी सबसे न्यारी, पहनें Regina Cassandra से सूट डिजाइंस

Hindi

प्रिटेंड अनारकली सूट

समर में मौसम में प्रिटेंड अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन होता है। कट नेकलाइन वाले कॉटन सूट के साथ आप स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं। ‘जट’ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा के इस लुक को कॉपी करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक नेट अनारकली सूट

ब्लैक कलर के सूट पर हैवी येलो लीफ प्रिंट किया गया है जो काफी यूनिक लग रहा है। आप भी सनी देओल की हीरोइन जैसा स्टाइलिश सूट सिलवा सकती हैं। किसी भी इवेंट में आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद पैंट

शॉर्ट रेड कुर्ती के साथ पैंट का कॉम्बिनेशन काफी प्यारा लगता है। डेली यूज या शॉपिंग जाने के लिए उनके इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन प्रिटेंड सूट

डीप नेकलाइन वाले ग्रीन प्रिटेंड सूट काफी स्टाइलिश लगता है। आप नायरा कट वाले सूट को किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।नाइट आउट के लिए सेम फैब्रिक में सूट ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन सिल्क सूट

मैरुन प्लेटेड सिल्क सूट में अदाकारा बेहद हसीन लग रही हैं। लाइट मैचिंग पैंट के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। सिंपल ज्वेलरी के साथ आप इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे फ्रंट कट सूट

रॉयल लुक के लिए आप रेजिना के इस सूट को कॉपी कर सकी हैं। ग्रे कलर के सूट पर गोल्डन प्रिंट दिया गया है। टेलर से आप सेम पैटर्न का सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

Shubhangi Atre सी 7 साड़ी में ग्लैमर+संस्कार का होगा संगम, 7 PHOTOS

Kashmiri Kurta Set में लगें ‘कश्मीर की कली’, 7 बजट ऑप्शन करें Try

चाय की चुस्की के साथ कप की भी तारीफ करेंगे गेस्ट, सेरेमिक मग को ऐसे करें डेकोरेट

Kashmiri Saree से रॉयल्टी बढ़ाएं, सास-बहू दोनों करें Flaunt