Jaat BF को लगेंगी सबसे न्यारी, पहनें Regina Cassandra से सूट डिजाइंस
Other Lifestyle Apr 23 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
प्रिटेंड अनारकली सूट
समर में मौसम में प्रिटेंड अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन होता है। कट नेकलाइन वाले कॉटन सूट के साथ आप स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं। ‘जट’ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा के इस लुक को कॉपी करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक नेट अनारकली सूट
ब्लैक कलर के सूट पर हैवी येलो लीफ प्रिंट किया गया है जो काफी यूनिक लग रहा है। आप भी सनी देओल की हीरोइन जैसा स्टाइलिश सूट सिलवा सकती हैं। किसी भी इवेंट में आप इसे पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद पैंट
शॉर्ट रेड कुर्ती के साथ पैंट का कॉम्बिनेशन काफी प्यारा लगता है। डेली यूज या शॉपिंग जाने के लिए उनके इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन प्रिटेंड सूट
डीप नेकलाइन वाले ग्रीन प्रिटेंड सूट काफी स्टाइलिश लगता है। आप नायरा कट वाले सूट को किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।नाइट आउट के लिए सेम फैब्रिक में सूट ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
मैरुन सिल्क सूट
मैरुन प्लेटेड सिल्क सूट में अदाकारा बेहद हसीन लग रही हैं। लाइट मैचिंग पैंट के साथ एक्ट्रेस ने इसे पहना है। सिंपल ज्वेलरी के साथ आप इसे स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रे फ्रंट कट सूट
रॉयल लुक के लिए आप रेजिना के इस सूट को कॉपी कर सकी हैं। ग्रे कलर के सूट पर गोल्डन प्रिंट दिया गया है। टेलर से आप सेम पैटर्न का सूट बनवा सकती हैं।