Hindi

Shubhangi Atre सी 7 साड़ी में ग्लैमर+संस्कार का होगा संगम, 7 PHOTOS

Hindi

ऑरेंज प्रिटेंड कॉटन साड़ी

शुभांगी अत्रे ऑरेंज प्रिटेंड कॉटन साड़ी में मासूम सी कली लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में शुभांगी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर वर्क साड़ी के मोनोटोनस को दूर कर रहा है। ब्रालेट ब्लाउज लुक को शानदार बना रहा है।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

लाल शिफॉन साड़ी

लाल शिफॉन साड़ी हर लड़की पर जचती है।अगर साड़ी के साथ ब्लाउज भाभी जी घर पर है फेम की तरह पहन लें तो पूरा लुक ही चेंज हो जाता है। पार्टी के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

ग्रे प्लेन साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ग्रे प्लेन साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही है। आउटिंग के दौरान आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।1500 के अंदर आप सेम पैटर्न की साड़ी ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

सिंपल या फिर दोस्तों के किटी पार्टी में जाना है तो फिर आप इस तरह के खूबसूरत साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। ब्लैक कलर की नेट की साड़ी गोरे बदन पर क्या खूब लगती है।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

गोल्डन ब्लाउज विद पेस्टल पिंक साड़ी

पेस्टल पिंक साड़ी के साथ शुभांगी ने गोल्डन ब्लाउज को पेयर किया है।कॉन्ट्रास्ट लुक काफी शानदार दिख रहा है। ईयररिंग्स गोल्डन जोड़कर आप कमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi

पिंक साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

पिंक साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज का कॉम्बिनेशन मस्त लग रहा है। डीप नेक न्यूडल ब्लाउज के साथ आप भी सेम पैटर्न की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram- shubhangiaofficial

Kashmiri Kurta Set में लगें ‘कश्मीर की कली’, 7 बजट ऑप्शन करें Try

चाय की चुस्की के साथ कप की भी तारीफ करेंगे गेस्ट, सेरेमिक मग को ऐसे करें डेकोरेट

Kashmiri Saree से रॉयल्टी बढ़ाएं, सास-बहू दोनों करें Flaunt

नहीं होगी बिल्कुल बर्बाद! गर्मी में Lipstick खराब होने से बचाने के 5 सिंपल तरीके