Shubhangi Atre सी 7 साड़ी में ग्लैमर+संस्कार का होगा संगम, 7 PHOTOS
Other Lifestyle Apr 23 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ऑरेंज प्रिटेंड कॉटन साड़ी
शुभांगी अत्रे ऑरेंज प्रिटेंड कॉटन साड़ी में मासूम सी कली लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi
ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी
ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में शुभांगी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर वर्क साड़ी के मोनोटोनस को दूर कर रहा है। ब्रालेट ब्लाउज लुक को शानदार बना रहा है।
Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi
लाल शिफॉन साड़ी
लाल शिफॉन साड़ी हर लड़की पर जचती है।अगर साड़ी के साथ ब्लाउज भाभी जी घर पर है फेम की तरह पहन लें तो पूरा लुक ही चेंज हो जाता है। पार्टी के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi
ग्रे प्लेन साड़ी
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ग्रे प्लेन साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रही है। आउटिंग के दौरान आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।1500 के अंदर आप सेम पैटर्न की साड़ी ब्लाउज ले सकती हैं।
Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi
ब्लैक नेट साड़ी
सिंपल या फिर दोस्तों के किटी पार्टी में जाना है तो फिर आप इस तरह के खूबसूरत साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। ब्लैक कलर की नेट की साड़ी गोरे बदन पर क्या खूब लगती है।
Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi
गोल्डन ब्लाउज विद पेस्टल पिंक साड़ी
पेस्टल पिंक साड़ी के साथ शुभांगी ने गोल्डन ब्लाउज को पेयर किया है।कॉन्ट्रास्ट लुक काफी शानदार दिख रहा है। ईयररिंग्स गोल्डन जोड़कर आप कमाल कर सकती हैं।
Image credits: instagram- shubhangiaofficial
Hindi
पिंक साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज
पिंक साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज का कॉम्बिनेशन मस्त लग रहा है। डीप नेक न्यूडल ब्लाउज के साथ आप भी सेम पैटर्न की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।