ज्यादा गर्मी में कई बार लिपिस्टिक चिपचिपी हो जाती है। अगर आप सही टेम्परेचर में लिपिस्टिक रखेंगी तो ऐसी समस्या नहीं होगी।
लिपिस्टिक अधिक टेम्परेचर में टूट सकती है। अगर ऐसा आपके साथ हुआ है तो धातु के चम्मच में रखकर उसे पिघलाएं और फिर किसी छोटे कंटेनर में रख दें।
अगर आप टूटी हुई लिपिस्टिक के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो ब्रश का इस्तेमाल कर होंठों को सजाएं।
आप फ्रिज में लिपिस्टिक को रख कर सुरक्षित रख सकती हैं। फ्रिज में लिपिस्टिक आसानी से जम जाएगी।
कई बार लिपिस्टिक सूख भी जाती है। ऐसे में आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Sajal Malik के 7 पाकिस्तानी सूट, रिश्तेदारी में देंगे फुल टशन
सेलिब्रिटी किड्स के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम, जानें नेम का अर्थ
सालों बाद भी गुलाबी-हरा नहीं होगा पुराना! चुनें बेहतरीन कॉम्बिनेशन की 6 साड़ी
चेहरा नहीं पांव पर टिकेगी नजरें, पैंट के पोंचे में बनवाएं ये 6 डिजाइन