Hindi

नहीं होगी बिल्कुल बर्बाद! गर्मी में Lipstick बचाने के 5 सिंपल तरीके

Hindi

सीधी धूप वाले स्थान में न रखें लिपिस्टिक

ज्यादा गर्मी में कई बार लिपिस्टिक चिपचिपी हो जाती है। अगर आप सही टेम्परेचर में लिपिस्टिक रखेंगी तो ऐसी समस्या नहीं होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पिघलाकर तैयार करें लिपिस्टिक

लिपिस्टिक अधिक टेम्परेचर में टूट सकती है। अगर ऐसा आपके साथ हुआ है तो धातु के चम्मच में रखकर उसे पिघलाएं और फिर किसी छोटे कंटेनर में रख दें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रश का करें इस्तेमाल

अगर आप टूटी हुई लिपिस्टिक के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो ब्रश का इस्तेमाल कर होंठों को सजाएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिज में रख दें लिपिस्टिक

आप फ्रिज में लिपिस्टिक को रख कर सुरक्षित रख सकती हैं। फ्रिज में लिपिस्टिक आसानी से जम जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

लिपिस्टिक में डाले लिप बाम

कई बार लिपिस्टिक सूख भी जाती है। ऐसे में आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

Sajal Malik के 7 पाकिस्तानी सूट, रिश्तेदारी में देंगे फुल टशन

सेलिब्रिटी किड्स के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम, जानें नेम का अर्थ

सालों बाद भी गुलाबी-हरा नहीं होगा पुराना! चुनें बेहतरीन कॉम्बिनेशन की 6 साड़ी

चेहरा नहीं पांव पर टिकेगी नजरें, पैंट के पोंचे में बनवाएं ये 6 डिजाइन