Hindi

Sajal Malik के 7 पाकिस्तानी सूट, रिश्तेदारी में देंगे फुल टशन

Hindi

हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट सेट

सजल मलिक इस सूट में परी लग रही हैं। इस ब्लैक सूट के ऊपर रेड बॉर्डर और हैवी वर्क डिटेलिंग है। एक्ट्रेस जैसा लुक आप भी रिश्तेदारी में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कटदाना वर्क पाकिस्तानी सूट

इस महरून सूट पर कमाल सा गोल्डन कटदाना वर्क किया गया है। जिसकी वजह से ये पाकिस्तानी सूट कमाल लग रहा है। सजल के इस सूट के साथ नेट का दुपट्टा इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

लखनवी स्टाइल पाकिस्तानी सूट सेट

थ्रेड वर्क सूट में सजल काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। दुल्हन की बहन भी ऐसा लखनवी स्टाइल पाकिस्तानी सूट सेट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी पाकिस्तानी अनारकली सूट

हैवी सूट हमेशा आपको बला का खूबसूरत दिखाएंगे। इस तरह के सूट निकाह या शादी के लिए परफेक्ट है। इस तरह के हैवी पाकिस्तानी अनारकली सूट आपको 2000 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क कंट्रास्ट दुपट्टा पाकिस्तानी सूट

सजल के सूट के नेक और स्लीव्स पर काफी हैवी वर्क है। इस तरह का स्टोन वर्क कंट्रास्ट दुपट्टा पाकिस्तानी सूट आप किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव लॉन्ग लेंथ सूट

लॉन्ग सूट और पैंट सेट में सजल मलिक अप्सरा से कम सुंदर नहीं लग रही हैं। इस फुल स्लीव लॉन्ग लेंथ सूट के साथ नेट का दुपट्टा है। फैमिली गेदरिंग के लिए आप इस सूट को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सादा पाकिस्तानी सूट सेट

सजल अली का ये सादा पाकिस्तानी सूट सेट भी बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट आपको 1000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे। ऐसे कंट्रास्ट पैंट सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं।

Image credits: instagram

सेलिब्रिटी किड्स के नाम पर रखें अपने बच्चों के नाम, जानें नेम का अर्थ

सालों बाद भी गुलाबी-हरा नहीं होगा पुराना! चुनें बेहतरीन कॉम्बिनेशन की 6 साड़ी

चेहरा नहीं पांव पर टिकेगी नजरें, पैंट के पोंचे में बनवाएं ये 6 डिजाइन

पहनावे से दिखेगी परवरिश! अनुपमा सी 7 साड़ी बनाएंगी 'बेस्ट बहू'