Hindi

सालों बाद भी गुलाबी-हरा नहीं होगा पुराना! चुनें फैंसी 6 साड़ी

Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी बॉर्डर पिंक साड़ी

खास मौकों पर नई बहू सजने के लिए गुलाबी-हरी साड़ी पहन सकती है। जरी वर्क से सजी साड़ी में खूब सज जाएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल पिंक ग्रीन साड़ी

फ्लोरल पिंक-ग्रीन साड़ी में प्रिंटेड फ्लोरल वर्क इसे खास बना रहा है। आप कॉटन या फिर सिल्क में ऐसी साड़ियां 500 रु में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पेस्टल ग्रीन पिंक साड़ी

सांवले रंग को चमकाने के लिए डार्क के बजाय पेस्टल रंगों की साड़ियों का इस्तेमाल कर सजें। आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।  

Image credits: social media
Hindi

पिंक ब्लाउज का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास पिंक और ग्रीन साड़ी नहीं है तो आप ग्रीन साड़ी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज पहन कंट्रास्ट मैचिंग बना सकती हैं। बूटी प्रिंट के सिल्क ब्लाउज का चुनाव करें। 

Image credits: social media
Hindi

मलमल की साड़ी

गर्मियों में अगर वर्क वाली साड़ी नहीं पहनी है तो मलमल की पिंक साड़ी चुनें। इसमें आपको पिंक के साथ येलो और ग्रीन शेड मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी पिंक बॉर्डर साड़ी

ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी पिंक बॉर्डर की पिस्ता ग्रीन साड़ी का कंबीनेशन भी जबरदस्त लगेगा।इसे मजेंटा पिंक ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: social media

चेहरा नहीं पांव पर टिकेगी नजरें, पैंट के पोंचे में बनवाएं ये 6 डिजाइन

पहनावे से दिखेगी परवरिश! अनुपमा सी 7 साड़ी बनाएंगी 'बेस्ट बहू'

हैवी बस्ट नहीं दिखेगा भारी, साड़ी ड्रेप के इन Tips से पाएं Slim Look

गर्दन में नहीं चिपकेंगे छोटे बाल, Gen Z Girls करें ये 5 Classy Updos