Hindi

हैवी बस्ट नहीं दिखेगा भारी, साड़ी ड्रेप के इन Tips से पाएं Slim Look

Hindi

ब्लाउज का फिट परफेक्ट रखें

  • ढीला या बहुत टाइट ब्लाउज बस्ट को और आउट ऑफ शेप दिखा सकता है।
  • ब्लाउज का फिट ऐसा हो जो बॉडी को सपोर्ट करे और शेप में लाए, लेकिन बिना जरूरत से ज्यादा टाइट हुए।
Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीट्स को बस्ट के पास भारी न करें

  • अगर आप बस्ट के पास ज्यादा फैब्रिक इकट्ठा कर लेंगी, तो वो एरिया और भारी दिखेगा।
  • पल्लू को कंधे पर स्लीक, प्लीट्स के साथ सेट करें।
  • कोशिश करें कि पल्लू नीचे जाए, जिससे स्ट्रक्चर बना रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी पल्लू को सामने से क्रॉस करके ड्रेप करें

  • अगर आप चाहें तो पल्लू को बॉडी के सामने से क्रॉस करके कंधे पर ले जा सकती हैं।
  • इससे बस्ट का कवरेज अच्छा होता है और बैलेंस्ड लुक आता है, जिससे स्लिम अपीयरेंस बनती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

डीप नेक और स्लीव्स वाली ब्लाउज़ चुनें

  • ब्लाउज का डिजाइन बहुत बड़ा फर्क डालता है।
  • V-नेक, डीप राउंड नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन बस्ट एरिया को लंबा दिखाते हैं और वॉल्यूम को बैलेंस करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

पतले और फ्लोई फैब्रिक की साड़ी पहनें

  • हैवी फैब्रिक (जैसे सिल्क या बनारसी) भारी बस्ट को और उभार देते हैं।
  • जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप जैसी लाइट फैब्रिक साड़ी बस्ट के आसपास सटल और फ्लोई लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

बेल्ट या कमरबंद का करें स्मार्ट यूज

  • कमर पर बेल्ट या कमरबंद पहनने से बॉडी का फोकस नीचे शिफ्ट होता है।
  • इससे बस्ट का वॉल्यूम कम दिखता है और फिगर में स्लिम सिलुएट बनता है।
Image credits: Pinterest

गर्दन में नहीं चिपकेंगे छोटे बाल, Gen Z Girls करें ये 5 Classy Updos

धक-धक होगा पिया का जिया ! 1st एनिवर्सरी पर पहनें भूमि से Fancy Blouse

सूट में डीप नेकलाइन नहीं है पसंद, बनवाएं ये स्टाइलिश और शानदार डिजाइन

बढ़ जाएगी Indigo Batik Print Saree की शान, पेयर करें ये Trendy Blouse