Hindi

गर्दन में नहीं चिपकेंगे छोटे बाल, Gen Z Girls करें ये 5 Classy Updos

Hindi

छोटे बालों पर बनाएं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

अक्सर सोशल मीडिया में वेडिंग फंक्शन के लिए बहुत से हेयरस्टाइल आइडियाज आते रहते हैं, ऐसे में आज हम जेनजी गर्ल्स के लिए हेयरस्टाइल के कुछ ट्रेंडी आइडियाज शेयर करेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन हेयर विथ वेवी लुक

बालों में बन या पोनी टेल नहीं बनाना है, तो आप इस तरह ओपन हेयर में वेवी लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो बालों में फ्लावर और एक्सेसरीज लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैसी बन विथ बैंग्स

बैंग्स के साथ आप इस तरह के शानदार मैसी बन लुक क्रिएट कर सकती हैं। GenZ गर्ल्स के लिए इस तरह के हेयर अप डू शॉर्ट हेयर में खूब जचेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन विथ फ्लावर

बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं, तो इस तरह खूबसूरत लो बन बनाकर भी अपने बालों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं। ये आपके छोटे बालों को ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ डाउन साइड ब्रेड

हाफ डाउन साइड ब्रेड की ये डिजाइन पतले और लंबे चेहरे पर खूब जचेगी। ये ब्रेड छोटे और लंबे दोनों बालों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ पोनीटेल अप डू

बाल छोटे हैं और शादी में दिखना है स्टाइलिश और ट्रेंडी तो आप इस तरह हाफ पोनीटेल अप डू कर सकते हैं। आप चाहें तो बालों को वॉल्यूम देकर स्टनिंग लुक पा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

धक-धक होगा पिया का जिया ! 1st एनिवर्सरी पर पहनें भूमि से Fancy Blouse

सूट में डीप नेकलाइन नहीं है पसंद, बनवाएं ये स्टाइलिश और शानदार डिजाइन

बढ़ जाएगी Indigo Batik Print Saree की शान, पेयर करें ये Trendy Blouse

सोनपरी सी लगेगी प्यारी बिटिया रानी, 1K के अंदर खरीद लें Net Frill Lehenga