Hindi

सोनपरी सी लगेगी प्यारी बिटिया, 1K के अंदर खरीद लें Net Frill Lehenga

Hindi

फ्रिल लहंगे में बनाएं बेटी को परी सी प्यारी

अगर आप अपनी बिटिया के लिए किसी इंडियन ड्रेस की तलाश में हैं, तो हैवी सूट या लहंगे की जगह आप नेट की फ्रिल वाली स्कर्ट लें। इसके साथ ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड फ्रिल लहंगा

बिटिया को सोनपरी सा खूबसूरत बनाने के लिए आप मेहरून, पीच और पिंक कलर में शेडेड ट्रिपल लेयर फ्रिल लहंगा भी बिटिया के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल नेट लहंगा विद बो स्टाइल ब्लाउज

पीच कलर के नेट के फैब्रिक में आप इस तरीके का घेरदार लहंगा बनवा सकते हैं। जिसमें बीच-बीच में फ्लोरल डिजाइन है। स्लीवलेस ब्लाउज में पीछे एक बो पैटर्न है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल फ्लेयर लहंगा

पेस्टल कलर में आप बिटिया के लिए थ्री लेयर नेट लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसमें पिंक, ब्लू और पिस्ता कलर की लेयर्ड स्कर्ट है और 3D फ्लोरल वाला स्ट्रैपी टॉप है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटी को पहनाएं पिंक लहंगा

छोटे बच्चों पर पिंक कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप पिंक कलर की जरी वर्क की हुई स्कर्ट भी बेटी के लिए ले सकती हैं। इसके साथ फ्रिल डिजाइन टॉप लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो नेट फ्लेयर लहंगा

अगर आप किसी हल्दी फंक्शन या पूजा पाठ में बेटी को खूबसूरत लहंगा पहनना चाहती हैं, तो नेट का फ्लेयर लहंगा लें। जिसमें छोटा सा येलो कलर का ब्लाउज और नेट की चुन्नी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी नेट फ्लेयर लहंगा

शादी पार्टी के लिए किसी अच्छे लहंगे की तलाश में हैं, तो बिटिया को नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा पहना सकती हैं, जिसमें बारीक फ्रिल डिजाइन दिया गया है और ऊपर जरी वर्क से डिटेलिंग की है।

Image credits: Pinterest

कुड़ी पंजाबी लूट गई दिल.. मोहल्ला कहेगा, चोटी में लगाएं फैन्सी परांदे

Class से कैफे तक दिखेगा टशन ! जींस संग पहनें Stylish Short Kurti

पुरानी बनारसी साड़ी से पाएं धमाकेदार लुक! बनवाएं खूबसूरत स्कर्ट

बल्की फिगर होगा Hide! पहनें विद्या बालन सी Light Sarees