रेड बनारसी से आप अपने लुक को यूनिक टच दें। आप शादी पार्टी के लिए साड़ी और सूट नहीं स्कर्ट पहनें। साथ में आप फुल स्लीव्स जैकेट वाली टॉप पहनें।
अपने लुक को अगर आप फैबुलेस टच देना चाहती हैं, तो आप अपने घर में पड़ी पुरानी बनारसी से ऐसे स्कर्ट टॉप बनवाएं। आप बेहद हसीन और खूबसूरत नजर आएंगी।
घर पर पुरानी रखी बनारसी साड़ी से आप खूबसूरत आउटफिट तैयार कर सकते हैं। ये लुक आपके में चार चांद लगा देगा।
अगर आपको कम बजट में कुछ नया और यूनिक ड्रेस चाहिए तो आपनी बनारसी साड़ी से ऐसे ड्रेस तैयार कर सकती हैं।
गर्मियों में अगर आपको खुला-खुला वाला फील करना है को आप ऐसे आउटफिट तैयार कर सकती हैं। ये आपके लुक को नया और क्लासिक टच देगा।
बनारसी साड़ी को आप ऐले रियूज करें तो आपके स्टाइल और फैशन में नया तड़का लग जाएगा। आप इस ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आएंगी।
बल्की फिगर होगा Hide! पहनें विद्या बालन सी Light Sarees
18+ गर्ल्स दिखाएं स्वैग, लंबे-छोटे बाल में स्टाइलिश लगेगी Alaya F सी हेयर स्टाइल
No Sweat ऑनली स्वैग! उबलती गर्मी में पहनें Cotton Anarkali
धूप के रिफ्लेक्शन से हीरे सा चमकेगा मिरर वर्क कॉटन Suit! गर्मी में चुनें 6 डिजाइन