ब्लैक एंड व्हाइट कॉटन सूट में मिरर वर्क किया गया है। साथ में कुर्ते के बॉटम में मिरर वर्क इसे खास बना रहा है। गर्मियों में ऐसे सूट पहन आप सुंदर दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा लटकन ब्लू सूट
कॉटन का सितारा लटकन ब्लू सूट गर्मियों के लिए परफेक्ट च्वॉइज साबित होगा। सूट के बॉटम में सितारा या फिर मोतियों की लटकन एड कराएं।
Image credits: instagram/biosgoop
Hindi
स्लीवलेस मिरर वर्क कॉटन सूट
स्लीवलेस मिरर वर्क सूट के साथ में कंट्रास्ट पैंट गर्मियों में आपको अलग शाइन देगी। आप चाहे तो साथ में रेड कॉटन दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
टर्टल नेक सूट
मिरर वर्क से सजे सूट के नेकलाइन में टर्टल नेक इसे खास बना रहा है। आप गर्मियों में सफेद सूट पहन चमक सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
वी नेकलाइन मिरर वर्क सूट
वी नेकलाइन वाले मिरर वर्क सूट पहन आप चमक सकती हैं। ऐसे सूट ज्यादातर प्लेन ही आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी मिरर वर्क सूट
कॉटन के सूट में हल्का चिकनकारी वर्क और मिरर वर्क इसे सिंपल से खास बना देता है। आपको ऐसे सूट ट्राई करने चाहिए।