Hindi

42°C में AC जैसी ठंडक ! खरीदें खादी सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

खादी सलवार सूट

गर्मियों में आरामदायक कपड़ों की मांग बढ़ जाती है। कुछ हल्का और पसीना सोखने वाला सूट ढूंढ रही हैं तो इस बार कॉटन से हटकर खादी सलवार सूट की डिजाइन देखें। ये 7-9 घंटे तक ठंडक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी सूट विद दुपट्टा

सलवार सूट विद दुपट्टा कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। चार्म+संस्कार दोनों एक साथ चाहिए तो इसे चुनें। यहां पर कुर्ता सेट बिल्कुल सोबर है। जबकि लाइटवेट दुपट्टा हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल खादी सलवार सूट

ऑफिस जाती हैं तो ज्यादा भारी वर्क की बजाय इस तरह के सोबर पर स्टाइलिश सलवार सूट पहन सकती हैं। ये प्लाजो+पैंट दोनों विकल्प में मिल जाएंगे। जिसे मिनिमल एक्ससेरीज संग स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी कॉटन थ्री पीस सूट

मैचिंग सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा लुक बहुत पसंद किया जाता है। ये एलीगेंट दिखने के लिए बेस्ट है। इन्हें नॉर्मल आउटिंग या फिर ऑफिस-कॉलेज लुक के लिए चुना जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क खादी सूट

1000 रु तक की रेंज में मल्टी थ्रेड एंब्रॉयडरी पर खादी सूट मिल जाएंगे। ये किटी पार्टी से लेकर इंवेंट के लिए बेस्ट है। आप इसे कोल्हापुरी चप्पल+न्यूड मेकअप संग स्टाइल प्यारी लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइटवेट खादी सलवार सूट

गर्मियों में ज्यादा भारी काम पसंदन नहीं आता है इसलिए कंफर्ट को स्टाइल बनाते हुए लाइटवेट कॉटन सूट कैरी करें। ये बिना दुपट्टा के आते हैं। जिसे कॉटन प्रिंट दुपट्टा संग स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडलूम खादी सलवार सूट

सिल्क या कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पर भी सूट की कई वैरायटी मिल जाएंगी। हालांकि ये थोड़े महंगे होते हैं। डेलिवियर तो नहीं लेकिन इन्हें पार्टी या फिर फंक्शन के लिए खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

No हाई पैडेड! Small Breast पर पहनें उर्फी से Bralette Blouse

धूप से Skin रहेगा बिल्कुल सेफ, गर्मियों में पहनें 5 कॉटन जैकेट

Happy Earth day 2025: धरती मां की ये पुकार, क्या सुनेंगे हम?

थोड़ी नमकीन-थोड़ी हसीन आएंगी नजर, Try करें काजोल से स्टाइलिश आउटफिट्स