Hindi

थोड़ी नमकीन-थोड़ी हसीन आएंगी नजर, Try करें काजोल से स्टाइलिश आउटफिट्स

Hindi

1. प्रिंटेड टॉप-लॉन्ग फ्रील बॉटम

50 प्लस लेडीज यदि खुद को अपग्रेड करना चाहती हैं तो वो काजोल को कॉपी कर सकती हैं। वे प्रिंटेड टॉप और लॉन्ग फ्रील बॉटम कैरी कर सकती है। इस लुक आप कमाल लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

2. को-ऑर्ड सेट

इन दिनों को-ऑर्ड सेट सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप ये भी कैरी कर सकती हैं। को-ऑर्ड सेट कई डिजाइन और कलर्स में मार्केट में अवेलेबल हैं। ये 350-500 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

3. शिमरी हॉटी ड्रेस

यदि नाइट पार्टी में जाने का मूड में है तो आप शिमरी हॉटी ड्रेस भी स्टाइल कर सकती हैं। इस ड्रेस में आपका फिगर गजब का लगेगा और पार्टी में सबकी नजरें आप पर ही रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. मॉर्डन सीक्वेंस साड़ी

आप फ्रेंड के घर पार्टी में मॉर्डन सीक्वेंस साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में हैवी मेटैलिक काम किया है और इसमें लॉन्ग टेल भी है, जिससे ये और भी ज्यादा ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

5. ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर ड्रेस भी आपके लुक को अपग्रेड कर देगी। इस वनपीस ब्लैक ड्रेस में ऑफ शोल्डर फ्रील वाला शानदार टॉप है। इसे भी पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. लॉन्ग फ्रॉक

लॉन्ग फ्रॉक भी आपके लुक पर परफेक्ट लगेगी। जॉर्जेट फैब्रिक से बनी इस फ्रॉक में डॉट डिजाइन बनी है, जो काफी शानदार दिख रही है। इसे आप आउटिंग पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. वन ऑफ शोल्डर स्टाइलिश टॉप

वन ऑफ शोल्डर स्टाइलिश टॉप के साथ टाइट फिटेड लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। प्रिटेंड ऑफ शोल्डर टॉप बेहद स्टाइलिश और गुड लुकिंग है। 

Image credits: instagram

मुंह दिखाई में सैया कहेंगे मेरी बीवी का जवाब नहीं, पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse

'उई अम्मा...' कहेंगे पतिजी, Urmila सी 7 साड़ियों में दिखें अप्सरा

सितारों सा चमचमा उठेगा तन-बदन! चुनें 6 सीक्वेन वर्क फ्लोरल ब्लाउज

सेसी नहीं संस्कारी दिखें ! खरीदें Simple साउथ इंडियन Blouse Designs