Hindi

सितारों सा चमचमा उठेगा तन-बदन! चुनें 6 सीक्वेन वर्क फ्लोरल ब्लाउज

Hindi

सीक्वेन हैंड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी को अगर सेसी लुक देना चाहती हैं तो आप फ्लोरल सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती है। सीक्वेन हैंड एंब्रायडरी ब्लाउज कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

स्क्वायर नेकलाइन ब्लैक ब्लाउज में फ्लोरल वर्क के साथ एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है ऐसे ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

ब्लाउज के बॉर्डर में गोटा पट्टी सीक्वेंस वर्क किया गया है। ऐसे लाल ब्लाउज को लाल साड़ी के साथ वेयर करें। फ्लोरल लहंगे के लुक को एनहेंस करने के लिए हॉल्टर नेक सीक्वेन ब्लाउज चुनें।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक सीक्वेन फ्लोरल ब्लाउज

ब्लाउज में फ्लोरल के साथ मयूर वर्क भी दिख रहा है। इसे सिंपल सी साड़ी के साथ पहनकर सिंपल लुक को खास बनाएं। 

Image credits: social media
Hindi

बोटनेक सीक्वेन ब्लाउज

सीक्वेंस रेड ब्लाउज में फ्लोरल वर्क दिया है और बहुत कम सीक्वेंस वर्क है। ऐसे ब्लाउज भी गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन गोटापट्टी ब्लाउज

पर्पल ब्लाउज में पिंक का कॉम्बिनेशन जबरदस्त है। सीक्वेन गोटापट्टी ब्लाउज को पिंक साड़ी के साथ पेयर करें और सस्ते में डीसेंट लुक पाएं। 

Image credits: social media

सेसी नहीं संस्कारी दिखें ! खरीदें Simple साउथ इंडियन Blouse Designs

₹250 में 2-in-1 लुक ! साड़ी-जींस संग खिलेंगे ये Crop Tops

पक्षियों के नाम पर रखें बिटिया का नाम, घर आयेगी खुशहाली

छोटी आंखों+लंबे चेहरे में आएगा निखार, चुनें Nia Sharma से 6 मेकअप लुक