Hindi

₹250 में 2-in-1 लुक ! साड़ी-जींस संग खिलेंगे ये Crop Tops

Hindi

कोर्सेट टॉप

कोर्सेट टॉप बोल्ड+सेसी लगने के साथ साड़ी और जींस दोनों के साथ पहनें जा सकते हैं। आप ब्लाउज का खर्चा बचाना हैं तो इसे चुनें। बाजार में ये कई वैरायटी डिजाइन्स में मिल जाएंगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकेड क्रॉप टॉप

प्रिंटेड फैब्रिक पर ऐसे ब्रोकेड टॉप यंग गर्ल्स को खूब पसंद आते हैं हालांकि मैरिड वुमन इसे प्रिंटेड, या कॉटन साड़ी के साथ पहनकर सेसी डीवा लग सकती हैं। ऑनलाइन इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल क्रॉप टॉप

अंगखा पैटर्न पर ये क्रॉप ब्लाउज के साथ बिल्कुल परफेक्ट फिटिंग देंगे। आप कुछ डिफरेंट और रिवीलिंग पहनना चाह रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। इसे स्टिच कराना बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जेक्वार्ड क्रॉप टॉप

स्क्वायर नेक लाइन पर जेक्वायर क्रॉप टॉप चेस्ट को परफेक्ट फिटिंग देते हैं। ये स्लीवलेस पैटर्न पर आते हैं। इन्हें जीन्स, स्कर्ट और साड़ी के साथ भी टीमअप किया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक क्रॉप टॉप

कॉलर नेक क्रॉप टॉप की रेंज ऑनलाइन-ऑफलाइन हर जगह मिल जाएगी। आप साड़ी को यूनिक दिखाना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऐसे क्रॉप टॉप साड़ी को मॉर्डन दिखाने में कमी नहीं रखते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेपेस्ट्री वेस्ट-स्टाइल क्रॉप टॉप

टेपेस्ट्री वेस्ट स्टाइल क्रॉप टॉप परफेक्ट फिटिंग के साथ बॉडी भी अच्छे से फ्लॉन्ट करता है। ऐसे टॉप्स स्मॉल बस्ट पर खिलते हैं। आप भी कुछ अलग चाह रही हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बस्टियर क्रॉप टॉप

बस्टियर क्रॉप टॉप बॉलीवुड सेलेब्स का पसंदीदा है। ये स्वीटहार्ट नेकलाइन पर आते हैं। आप इसे फुल स्लीव में भी चुन सकती हैं। ऐसे क्रॉप टॉप कस्टमाइज करवाने के साथ रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

पक्षियों के नाम पर रखें बिटिया का नाम, घर आयेगी खुशहाली

छोटी आंखों+लंबे चेहरे में आएगा निखार, चुनें Nia Sharma से 6 मेकअप लुक

Pear Body Shape नहीं लगेगा बेडोल, पहनें Mrunal Thakur सी 7 साड़ी

धूप से होगा बचाव+मिलेगा स्वैग वाला स्टाइल, गर्मी में खुले बाल की जगह पहनें Trendy Caps