Hindi

Pear Body Shape नहीं लगेगा बेडोल, पहनें Mrunal Thakur सी 7 साड़ी

Hindi

हेंड पेंटेड साड़ी

हेंड पेंटेड साड़ी आजकल ट्रेंड में है। गर्मियों में चाहिए ट्रेंडी लुक तो आप ऐसे हेंड पेंटेड साड़ी पहन पार्टी में छा सकती हैं, साथ ही ये आपके पीयर बॉडी शेप को बेडोल लुक नहीं देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

एवरग्रीन ब्यूटी बनना चाहती हैं, तो इस तरह के खूबसूरत और स्टाइलिश बनारसी सिल्क साड़ी आपकी ब्यूटी को देगी अलग लेवल की खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी जॉर्जेट साड़ी

सिंपल, सोबर और हैवी लुक चाहिए तो इस तरह पेस्टल, या व्हाइट कलर की हैवी जॉर्जेट साड़ी लें और उसमें हैंडवर्क, वर्क और कढ़ाई का काम से साड़ी की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क हैवी बॉर्डर साड़ी

साड़ी की सुंदरता पहनने वाले के पहनने के तरीके से होती है, तो आप भी मृणाल ठाकुर की तरह ऐसे खूबसूरत बॉर्डर वाली साड़ी पहनें और देखें चांद सी सुंदर।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड सिंथेटिक साड़ी

सिंथेटिक साड़ी में लगना है कमाल तो इस तरह रेड और ब्लैक के खूबसूरत मैच के साथ सिंथेटिक या फिर साटन साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

पार्टी नाइट में सितारों सा चमकना है, तो आप इस तरह के रॉयल और स्टाइलिश सीक्वेंस साड़ी पहन अपनी सुंदरता की छटा रात में बिखेर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांजीवरम साड़ी

अपनी शादी हो या फिर किसी और की शादी में दिखना चाहती हैं आप ही आप तो बॉडी शेप की चिंता छोड़िए और पहनें ट्रेडिश्नल कांजीवरम साड़ी।

Image credits: Instagram mrunal thakur

धूप से होगा बचाव+मिलेगा स्वैग वाला स्टाइल, गर्मी में खुले बाल की जगह पहनें Trendy Caps

सांवली सुरतिया पर मरेंगे सजना, रात में लागाएं Berry lipstick Shade

ना स्ट्रेटनर, ना कर्लिंग रॉड! ऐसे पाएं अंकिता लोखंडे सा कर्ली हेयर लुक

बदन पर सितारे लपेटी लगेंगी क्वीन, फर्स्ट नाइट में पहनें दिशा पाटनी से ब्रालेट ब्लाउज