Hindi

ना स्ट्रेटनर, ना कर्लिंग रॉड! ऐसे पाएं अंकिता लोखंडे सा कर्ली हेयर लुक

Hindi

एलोवेरा और मूस (Natural Styling Gel)

  • बालों में एलोवेरा जेल या माइल्ड हेयर मूस लगाएं और स्क्रंच करें।
  • स्क्रंच करते हुए सूखने दें, आपको नैचुरल डिफाइंड कर्ल्स मिलेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi

बन हेयरस्टाइल (Bun Waves)

  • गीले बालों को ट्विस्ट करके हाई या लो बन में बांध लें।
  • 2-3 घंटे बाद खोलें, आपको लूज़ वेव्स से लेकर लाइट कर्ल्स तक मिल सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi

ब्रेड्स बनाएं और छोड़ दें (Overnight Braids)

  • बालों को हल्का गीला करके दो या चार ब्रेड्स बना लें।
  • पूरी रात छोड़ दें और सुबह खोलने पर नेचुरल वेवी-कर्ल्स मिलेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi

बैंड के साथ कर्ल (Headband Curls)

  • सिर पर एक हेयरबैंड पहनें और बालों को उसमें लपेटते जाएं।
  • रातभर ऐसे ही छोड़ें और सुबह निकालें — मिलेंगे रेट्रो स्टाइल कर्ल्स।
Image credits: Pinterest
Hindi

ट्विस्ट एंड क्लिप (Twist & Pin Method)

  • बालों को 4-6 सेक्शन में बाँटकर हर सेक्शन को ट्विस्ट करें और क्लिप से पिन कर लें।
  • 3-4 घंटे बाद खोलें, आपको सौफ्ट कर्ल्स मिलेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi

पेपर टिशू रोल ट्रिक (Paper Curls)

  • पुराने पेपर या टिशू स्ट्रिप्स लें, बालों के छोटे-छोटे सेक्शन रोल करें और टाई करें।
  • 5-6 घंटे बाद खोलें, सॉफ्ट रिंगलेट कर्ल्स मिलेंगे।
Image credits: Pinterest

बदन पर सितारे लपेटी लगेंगी क्वीन, फर्स्ट नाइट में पहनें दिशा पाटनी से ब्रालेट ब्लाउज

सफेद बालों में आंटी नहीं, कहलाएं सुपर मॉम! फॉलो करें Shilpa Shetty से 5 हेयर लुक

ब्लाउज को दें स्टाइलिश टच, बैक नेक में बनवाएं डोरी डिजाइन

दिल में कसक सी होती है..कहेगा BF, 25+ गर्ल्स पहनें ऐसे हैवी डिजाइन सूट