Hindi

सफेद बालों में आंटी नहीं कहलाएं मॉम! फॉलो करें Shilpa से 5 हेयरस्टाइल

Hindi

हाई पोनीटेल लुक

पार्टी आउटफिट के साथ हाई पोनीटेल लुक क्रिएट करें। छोटे बालों में ऐसा लुक काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बालों में कराएं डिफरेंट शेड कलर

आप लंबे बालों में अपने पसंद का शेड चुन उन्हें कर्ल कराएं। ऐसा लुक देख कोई भी आपको 30 की खूबसूरत बला कहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन बालों में गजरा लुक

उम्र बढ़ने के साथ बाल सफेद होने लगते हैं। आप बालों में ब्राउन कलर लगवाकर गजरा लुक अपना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बालों को करें हल्का कर्ल

अगर बालों को बांध कर नहीं रखना चाहती हैं तो हल्का सा वेवी लुक दें। आप चाहे तो छोटे बालों में भी ये लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साइड पार्ट बन

आप बालों को मिडिल या साइड पार्ट कर सकती हैं। इससे आपके बाल काफी फैशनेबल दिखेंगे। बालों में अपने पसंद का कलर जरूर लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक बन

आजकल सेंटर या साइड पार्ट करके बन बनाने का फैशन भी खूब चला है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्लीक बन लुक क्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ पोनीटेल

हाफ हेयर को लेकर एक पोनीटेल बनाएं। आपको ऐसे हेयर स्टाइल नहीं बनाने आते तो पार्लर में जाकर शिल्पा शेट्टी जैसे हेयरस्टाइल लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

ब्लाउज को दें स्टाइलिश टच, बैक नेक में बनवाएं डोरी डिजाइन

दिल में कसक सी होती है..कहेगा BF, 25+ गर्ल्स पहनें ऐसे हैवी डिजाइन सूट

स्कूल टीचर गर्मियों में पहनें खूबसूरत कॉटन साड़ी, लगेंगी कॉलेज गर्ल

कॉलेज में नहीं होगी पसीना-पसीना, भरपूर ठंडक देंगे Chikankari co-ord