Hindi

कॉलेज में नहीं होगी पसीना-पसीना, भरपूर ठंडक देंगे Chikankari co-ord

Hindi

Mul Cotton चिकनकारी Kurta-Pant

सॉफ्ट मुल कॉटन में पूरी चिकनकारी कढ़ाई के साथ आप इस तरह का लाइट कलर टोन सेट ले सकती हैं। इसे पहनकर पर्सनैलिटी निखरेगी। ये डे आउटिंग और कॉलेज के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती Cigarette Pants

घुटनों से ऊपर शॉर्ट कुर्ता, स्लीव्स और नेकलाइन पर बारीक चिकनकारी वर्क वाले सेट भी बेस्ट हैं। इसके साथ में मैचिंग स्लिम पैंट एक मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशन वाइब देगा।

Image credits: instagram
Hindi

Lace एंड Heavy Chikankari सेट

हेवी बॉटम संग चिकनकारी वर्क और लेस बॉर्डरिंग वाला कुर्ता सेट भी बेस्ट है। साथ में क्लासिक स्ट्रेट पैंट चुनें। सोबर लेकिन रॉयल के लिए ये सबसे बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक कुर्ती-पैंट Chikankari Set

A-लाइन पैटर्न कुर्ता और लो-वेस्ट स्ट्रेट पैंट्स के साथ आप ऐसा चिकनकारी डिटेलिंग के साथ को-आर्डो सेट लें। समर के लिए एकदम रिच एंड सोबर लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

High-Slit Kurta को-आर्डो Set

स्काई ब्लू कलर में हाई स्लिट कुर्ता, फ्रंट और स्लीव्स पर चिकनकारी वर्क वाला सेट भी बेस्ट रहेगा। साथ में सेमी-फ्लेयर्ड स्टाइल पैंट इसे ब्रंच लुक के लिए परफेक्ट बनाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ता Embellished Chikankari सेट

चिकनकारी और कुर्ती-पैंट का फ्यूजन भी ऑफिस पार्टी या कॉलेज में पहना जा सकता है। इसे पहनकर आप एकदम एथनिक क्वीन लगेंगी। 

Image credits: pinterest

देखकर मतवाला हो जाएगा BF, सिंपल साड़ी की जगह पहनें काफ्तान ड्रेप साड़ी

जवां बेटी को दें कॉम्पटीशन, मां पहनें Raveena Tandon सी साड़ियां

हुस्न के दिखेंगे लाखों रंग, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 चिकनकारी साड़ी

फेयरवेल में चाहिए 'Wow Factor' ? चुनें महिमा मकवाना जैसे साड़ी लुक्स