Hindi

देखकर मतवाला हो जाएगा BF, सिंपल साड़ी की जगह पहनें काफ्तान साड़ी

Hindi

काफ्तान साड़ी की खासियत

काफ्तान साड़ी रेगुलर साड़ी से अलग होती है। इसमें एक राउंड कट दिया रहता है। इसे आप दो तरीके से वियर करें। एक फ्री हैंड पल्लू की तरह और दूसरा अपने गले में डालकर काफ्तान स्टाइल में।

Image credits: Instagram@b_stylesladies
Hindi

मोर पंख प्रिंट काफ्तान डिजाइन साड़ी

यंग गर्ल्स अपनी कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी में इस तरह के रेनबो प्रिंट वाली सैटिन की काफ्तान साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें नेकलाइन पर मोर पंख के प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@b_stylesladies
Hindi

व्हाइट एंड पर्पल काफ्तान स्टाइल साड़ी

व्हाइट कलर के सैटिन फैब्रिक में आप पर्पल कलर का बॉर्डर दिया हुआ काफ्तान साड़ी पैटर्न भी चुन सकती हैं। जिसमें नेकलाइन पर लीफ डिजाइन बनी हुई है।

Image credits: Instagram@b_stylesladies
Hindi

मल्टी कलर स्ट्राइप्स काफ्तान साड़ी

पिंक कलर की बेसिक साड़ी पर ग्रीन, येलो, रेड मल्टी कलर स्ट्राइप्स वाली काफ्तान स्टाइल की साड़ी भी आप वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक बहुत ही क्लासी और ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: Instagram@b_stylesladies
Hindi

वेलवेट पल्लू काफ्तान साड़ी

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर किसी नाइट पार्टी में इस तरह की मेहरून सैटिन+वेलवेट की काफ्तान साड़ी बहुत स्टनिंग लगेगी। जिसमें वेलवेट फैब्रिक में जरी वर्क पल्लू दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@b_stylesladies
Hindi

शिमरी काफ्तान साड़ी

अगर आप एकदम मॉडर्न लुक साड़ी में अपनाना चाहती हैं, तो आप ब्लू कलर की शिमर फैब्रिक में काफ्तान स्टाइल साड़ी ले सकती हैं। इसके साथ एक बेल्ट लगाकर पीछे पल्लू को ओपन छोड़ें।

Image credits: Instagram@designersplanets
Hindi

वन शोल्डर काफ्तान स्टाइल साड़ी

रेड कलर की प्लेन साड़ी को आप नॉर्मल तरीके से ड्रेप करके इससे वन शोल्डर पैटर्न में गाउन डिजाइन का लुक भी दे सकती हैं। इसके साथ आपको ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनना पड़ेगा। 

Image credits: Instagram@designersplanets

जवां बेटी को दें कॉम्पटीशन, मां पहनें Raveena Tandon सी साड़ियां

हुस्न के दिखेंगे लाखों रंग, मोहल्ले में पहनकर निकले 7 चिकनकारी साड़ी

फेयरवेल में चाहिए 'Wow Factor' ? चुनें महिमा मकवाना जैसे साड़ी लुक्स

50+ सास दिखेगी 25 की बहू से जवान, Try करें सोनाली से Suits