Hindi

50+ सास दिखेगी 25 की बहू से जवान, Try करें सोनाली से Suits

Hindi

सोनाली बेंद्रे के बेस्ट सूट डिजाइंस

सलवार सूट डिजाइन के लिए हम अक्सर एक उम्र के बाद थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसा 50 के बाद ज्यादा होने लगता है। यहां देखें सोनाली बेंद्रे के सूट स्टाइल डिजाइंस जो आजकल चलन में है।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

क्लासिक बनारसी सूट विद सिल्क दुपट्टा

A-लाइन डिजाइन में काफी स्टाइलिश सूट देखने को मिल जाएंगे। पर आप क्लासिक बनारसी सूट विद सिल्क दुपट्टा चुनें। ऐसा स्टाइलिश सूट पहनकर आप किसी 25 साल की लड़की से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क गोल्डन सिल्क सूट

एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले सिल्क सूट देखने में बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं। इस तरह के कलीदार डिजाइनर सूट आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप जरूर ट्राई करें।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

चिकनकारी स्टाइल पेंप्लम शरारा

पार्टी लुक के लिए आप ऐसा चिकनकारी स्टाइल पेंप्लम शरारा स्टाइल कर सकती हैं। 50 प्लस लेडी की उम्र को ये एकदम रिवर्स दिखाएगा। इस कढ़ाई वर्क को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

लाइनिंग पैटर्न शॉर्ट कुर्ती-पैंट

इस लाइनिंग पैटर्न शॉर्ट कुर्ती-पैंट में बेहद बारीकी से कढ़ाई वर्क किया गया है, जो इसे बेहद फैंसी लुक देने का काम कर रहा है। ऐसे सेट पर आप प्लेन दुपट्टा ही कैरी करें।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

मैटलिक शेड लॉन्ग चूड़ीदार सूट

मैटलिक शेड लॉन्ग चूड़ीदार सूट आजकल चलन में है। इस तरह के सूट में आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन लगभग 1500 रुपये में देखने को मिल जाएगा। इसे आप राजस्थानी जूती संग पेयर करें।

Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi

प्लेन अनारकली सूट सेट

सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप सिल्क फैब्रिक में इस तरीके का प्लेन अनारकली सूट सेट बनवा सकती हैं। इसे स्टनिंग लुक देने के लिए आप फ्रिल वर्क दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: instagram

प्रेग्नेंसी में लगेंगी एकदम हसीन, पार्टी वियर के लिए चुनें खूबसूरत 6 ड्रेस

Bold नहीं क्लासी दिखें ! 25+ गर्ल्स चुनें लेटेस्ट पाकिस्तानी सलवार सूट

उम्र+फैटी फिगर को भी लेगा छुपा, पहनें Ramya Krishna सी 8 साड़ी

15+ Gen Z's लगें समर फ्रेंडली, पहनें 500 वाली Noodle Dress