Bold नहीं क्लासी दिखें ! 25+ गर्ल्स चुनें लेटेस्ट पाकिस्तानी सलवार सूट
Other Lifestyle Apr 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सलवार सूट
गर्मियों में फैशनेबल दिखना है लेकिन कंफर्ट के साथ। तो यहां देखें पाकिस्तानी सलवार सूट के न्यू और फैंसी डिजाइन। जो आपको शानदार लुक देने के साथ रॉयलिटि देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन प्लाजो-कुर्ता
ऑफिस से घूमने-फिरने जाने के लिए ऐसे हल्के कॉटन सूट बढ़िया रहते हैं। इसमें प्लाजो-पैंट दोनों का ऑप्शन मिल जाएगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 की रेंज में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड लेस वर्क सलवार सूट
फैशन में खूबसूरती चाहिए तो प्रिंटेड फैब्रिक पर ऐसा लाइटवेट सूट वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये Charm+ Beauty दोनों का कॉम्बिनेशन है। ऑनलाइन इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलीदार कॉटन सलवार सूट
डेलीवियर के लिए ऐसे घेरदार कॉटन सूट बढ़िया है। आप इन्हें सिगरेट पैंट के साथ ही खरीदें। यहां तो इसे विद दुपट्टा भी दिखाया गया है. पर इस रेंज में विद आउट दुपट्टा भी सूट मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेक पाकिस्तानी सूट डिजाइन
ऑफिस के लिए कॉलर नेक सूट से बढ़िया विकल्प नहीं होती है। ये आरामदायक होने के साथ फॉर्मल+क्लासी लुक देते हैं। इन्हें प्रिंटेड,फ्लोरल प्रिंट और कॉटन फैब्रिक पर खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
को-ऑर्ड सेट विद दुपट्टा
एक जैसे लुक से बोर हो गई हैं तो को-ऑर्ड सेट विद दुपट्टा ट्राई करना बनता है। इसे पहन आप क्लासी क्वीन से कम तो नहीं लगने वाली हैं। ऐसे सूट्स ऑनलाइन स्टोर पर बजट अकॉर्डिंग मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कॉटन सूट
गर्मी में फैशन कॉटन सूट के बिना अधूरा है। आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए ऐसा लाइटवेट सूट पहनें। नजदीकी बाजार में ऐसे सलवार सूट विद प्लाजो 500-800 रु तक आराम से मिल जाएंगे।