Hindi

गर्मी के बेनूर मौसम में भी लहराएंगी आप, पहनें पिंक साड़ी के 8 डिजाइंस

Hindi

प्योर शिफॉन लेस वर्क पिंक साड़ी

गर्मियों में शिफॉन की साड़ी काफी कंफर्टेबल होती है। एक गुलाबी साड़ी सिल्वर या गोल्डन बॉर्डर या ब्लॉक प्रिंट्स के साथ बेहद क्लासी लुक देती है। डे टाइम या नाइट आउटिंग के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेन्जा पिंक साड़ी

ऑर्गेन्जा फैब्रिक की हल्की पारदर्शिता और फ्लोइंग टेक्सचर इसे गर्मियों के लिए आइडल बनाता है। जरी वर्क से सजे पिंक  साड़ी ब्रंच डेट या डे वेडिंग के लिए एक स्टनिंग चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल पिंक साड़ी

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए, तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुनें। पिंक रंग पर अलग-अलग रंगों का प्रिंट काफी सुंदर लगता है। पर्ल नेकलेस के साथ साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी पिंक साड़ी

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए, तो बनारसी साड़ी चुनें। पिंक रंग में गोल्डन ज़री वर्क वाली बनारसी साड़ी शादी या फेस्टिव फंक्शन में शाही अंदाज से नवाजेगी।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया पिंक साड़ी

राजस्थानी लहरिया साड़ी गर्मियों में खासा पसंद किया जाता है। पिंक रंग में जब लहर की तरह डिजाइन बनाए गए हो, तो उसका रंग और अंदाज दोनों खिल उठते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन वर्क पिंक पार्टी साड़ी

अगर आपको पार्टी में ग्लैमर लुक चाहिए तो सीक्विन वर्क वाली पिंक साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसे डीप नेक ब्लाउज़ के साथ पहनें और लाइट मेकअप के साथ रॉक करें फुल डिवा वाइब्स।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन पिंक साड़ी

शिफॉन साड़ी की बात ही कुछ और होती है। ये न सिर्फ स्टाइलिश होती है, बल्कि पहनने में बेहद आसान भी। एक सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पिंक शिफॉन साड़ी लुक को बना देती है। 

Image credits: Instagram

पुरानी साड़ी से पाएं नया अवतार, लगेंगी स्टार, देखें नई आउटफिट डिजाइन

रंग बिरंगे पायलों से सजाएं गुड़िया रानी के पैर, घर में बनी रहेगी रोनक

भगवान विष्णु के नाम पर रखें बेटे का मॉडर्न नेम, बनेंगे गुणवान

माथा चूमकर पति लगाएंगे गले, सुहागरात पर पहनें Pratibha Ranta सी 7 साड़ी