Hindi

माथा चूमकर पति लगाएंगे गले, सुहागरात पर पहनें Pratibha Ranta सी साड़ी

Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी में ये सॉफ्ट पैटर्न हैवी एंब्रॉयडरी और वर्क के साथ मिल जाएगा, जो इसे स्टनिंग और स्टाइलिश लुक दे रहा है। पेस्टल कलर में ये डिजाइन काफी ग्लैमरस है।

Image credits: Instagram pratibha ranta
Hindi

साटन ब्लेंड साड़ी

सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक चाहिए तो हैवी सिल्क, बनारसी और टिशू नहीं फर्स्ट नाइट के लिए इस तरह साटन ब्लेंड साड़ी पहन अपनी ब्यूटी बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram pratibha ranta
Hindi

क्रश टिशू सिल्क साड़ी

क्रश टिशू सिल्क साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन हर ब्राइड के पास होनी चाहिए, शानदार डिजाइन ही नहीं इसकी खूबसूरती इसे एवग्रीन ब्यूटी बनाती है।

Image credits: Instagram pratibha ranta
Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी

रात में हैवी साड़ी नहीं पहनना है, तो आप इस तरह के कॉटन फैब्रिक में स्टाइलिश और प्लेन साड़ी पहन अपनी 24 इंच की कमरिया फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram pratibha ranta
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी विथ कटवर्क बॉडर

ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड अभी गया नहीं है, इस तरह के डिसेंट लुक के लिए आप ऐसे ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कटवर्क पैटर्न में बॉर्डर मिल जाएगा।

Image credits: Instagram pratibha ranta
Hindi

प्रिंटेड सिफॉन साड़ी

सिफॉन की साड़ी भी गर्मियों में पहनने के लिए काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लगती है। साड़ी की ये प्रिंटेड लुक समर लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram pratibha ranta
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

न्यूली वेडेड के पास इस तरह की बनारसी और सिल्क साड़ी तो होती है, ऐसे में फर्स्ट नाइठ पर चाहिए ट्रेडिश्नल लुक तो प्रतिभा की तरह ऐसे बनारसी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram pratibha ranta

कॉटन साड़ी लगेगी एक्सपेंसिव, Mismatch कर पहनें Bagru and Ajrakh blouse

छोटे बालों में भी दिखेंगी कमाल! समर में करें अंकिता लोखंडे सी 6 Hairdo

भैया की शादी छा जाएगी बहना रानी, हैवी सूट के साथ पहनें New डिजाइन जूती

चिकनकारी से असली चार्म ! ऑफिस के लिए चुनें Latest Blouse Design