Hindi

छोटे बालों में भी दिखेंगी कमाल! समर में करें अंकिता लोखंडे सी 6 Hairdo

Hindi

गजरा बन हेयरडू

गजरा बन का जमाना फिर से लौट आया इस तरह सामने ब्रेड या फिर रोल हेयरस्टाइल बनाकर अपने बालों में बन बनाएं और गजरा लगाकार पिया को बेकाबू करें।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

ओपन हेयर विथ पिन

बालों को इस तरह खोलकर पिन से सेट करें और बिना मेहनत के कर्ली हेयर वाले पाएं अंकिता लोखंडे की तरह स्टाइलिश और क्लासी हेयरलुक।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

हाई पोनीटेल विथ स्ट्रेट हेयर

बालों में मैगी जैसे लुक से परेशान हैं, तो आप इस तरह बालों को स्ट्रेट करके हाई पोनी टेल बना सकती हैं। हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल साड़ी, सूट और वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूब जचेगी। 

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

मैसी बन हेयर लुक

कर्ली बालों पर मैसी हेयर डू काफी खूबसूरत लगता है। इस तरह बालों को बैक से पिन या फिर क्लचर से सेट करें और खूबसूरत हेयर लुक तैयार करें।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

ओपन हेयर विथ रेड रोज़

बाल छोटे हैं और बन नहीं बन पा रहा है तो रोलर की मदद से इस तरह रोल करके बालों को साइड या फिर बीच से पार्ट करें और दो गुलाब लगाकर बालों की सुंदरता बढ़ाएं।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

साइड पार्टेड ओपन हेयर

बाल कर्ली और छोटे हैं, तो आप इस तरह के स्टाइलिश हेयर स्टाइल वो भी बिना किसी हेयरस्टाइलिस्ट के रोलर की मदद से बना सकती हैं।

Image credits: Instagram ankita lokhande

भैया की शादी छा जाएगी बहना रानी, हैवी सूट के साथ पहनें New डिजाइन जूती

चिकनकारी से असली चार्म ! ऑफिस के लिए चुनें Latest Blouse Design

सत्यनारायण कथा में लगें सुंदरी! 16 श्रृंगार छोड़ बहू पहनें लाल सूट

चोटी पर आएगा सैंया का दिल! 1st नाइट पर चुनें रश्मि देसाई सी हेयरस्टाइल