Hindi

भैया की शादी छा जाएगी बहना रानी, हैवी सूट के साथ पहनें New डिजाइन जूती

Hindi

1. मिरर वर्क जूती

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में मार्केट में कई नई डिजाइन्स और कलर्स की जूतियां आईं। गर्ल्स इन्हें खासतौर पर पसंद कर रही हैं। मिरर वर्क जूती भी खूब डिमांड में है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. हैवी जरी वर्क जूती

शादी में पहनने के लिए हैवी जरी वर्क जूती बेस्ट ऑप्शन है। इस जूती में गोल्डन जरी के धागों से काम किया है। साथ में सितारों से डिजाइन्स भी बनाई है। इसे सूट-लहंगा पर पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. सितारा वर्क जूती

यंग गर्ल्स सितारा वर्क वाली जूतियां सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। पर्पर कलर की इस जूती में गोल्डन सितारों से शानदार फूलों की डिजाइन बनाई है। इसे मैचिंग कलर सूट संग पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. घुंघरू वाली जूती

घुंघरू लगी जूतियां भी खूब ट्रेंड में हैं। गोल्डन घुंघरू वाली जूतियां कई कलर्स और डिजाइन्स में शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इन्हें 200-250 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. बेल-बूटी डिजाइन जूती

बेल-बूटी डिजाइन जूतियां भी शादियों के सीजन खूब डिमांड में रहती हैं। गोल्डन सितारों से बनी बेल-बूटियां जूतियों का लुक बदल देती है। इन्हें लहंगा-साड़ी संग पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. मोती वर्क जूती

मोती वर्क जूतियां टीनएज गर्ल्स पहनना पसंद करती हैं। इस जूती में कलरफुल बारीक मोतियों से शानदार डिजाइन बनी है, जिससे इसका लुक और ज्यादा क्लासी दिख रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

7. कुंदन वर्क जूती

कुंदन वर्क वाली जूतियों की डिमांड शादी और फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा होती है। शादियों के सीजन में गर्ल्स लहंगा या फिर साड़ी पर कुंदन वर्क वाली जूतियां ही कैरी करना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest

चिकनकारी से असली चार्म ! ऑफिस के लिए चुनें Latest Blouse Design

सत्यनारायण कथा में लगें सुंदरी! 16 श्रृंगार छोड़ बहू पहनें लाल सूट

चोटी पर आएगा सैंया का दिल! 1st नाइट पर चुनें रश्मि देसाई सी हेयरस्टाइल

और भी हसीन+जवां दिखेंगी गर्ल्स, झटपट स्टाइल करें New बाग कलीदार सूट