चोटी पर आएगा सैंया का दिल! 1st नाइट पर चुनें रश्मि देसाई सी हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Apr 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
परांदा के साथ हेयरस्टाइल
सुहागरात पर बोल्ड नहीं बल्कि देसी लुक से पति को रिझाएं। आज हम आपके लिए रश्मि देसाई की सिंपल हेयरस्टाइल लाये हैं। जिसे बनाकर आप फैशन क्वीन से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
गजरा संग ब्रेड हेयरस्टाइल
आप साड़ी की बजाय सुहागरात पर अनारकली सूट पहन सकती हैं। साथ में जूड़ा या खुले बाल रखने की बजाय गजरा के साथ हेयरस्टाइल बनाएं। जिसे बनाने में 5-7 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल
अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो मेकअप और ज्वेलरी मिनिमिलिस्ट रखते हुए मैसी ब्रेड चुन सकती हैं। रश्मि ने हेयर एक्ससेरीज चुनी है। आप चाहे तो इसे पर्ल से डेकोरेट करें।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
हाई पोनी ब्रेड विद लेस
अगर ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहती हैं तो रश्मि देसाई सी हाई पोनी बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्रेड के साथ लेस का इस्तेमाल किया है जो और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है।
Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi
मिड पोनी टेल
अगर आप ब्रेड से हटकर पति को मॉर्डन अवतार दिखाना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ पोनी टेल बनाएं। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर फुल स्लीव कैरी किया है जो बहुत प्यारा लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कर्ल हेयरस्टाइल विद पफ
कर्ल हेयरस्टाइल कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आपके बालों में वॉल्यूम कम हैं या फिर लंबे नहीं है तो मिड पार्ट पर इसे बनाएं। कोशिश करें, ऐसी हेयरस्टाइल संग आउटफिट सोबर रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
बबल ब्रेड हेयरस्टाइल
बैकलेस लुक फ्लॉन्ट करने के लिए बबल ब्रेड से बढ़िया ऑप्शन शायद ही आपको मिले। इसे बनाना बहुत आसान है। इसे आप लहंगा-सूट संग बनाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।