Hindi

पतला हो या मोटा बाजू की बढ़ जाएगी शान, पहनें गोल्ड प्लेटेड 8 बाजूबंद

Hindi

फ्लावर डिजाइंस मिनिमल बाजूबंद

मॉर्डन गर्ल्स को इस तरह के मिनिमल बाजूबंद खूब पसंद आते हैं। फ्लावर पैटर्न में बने बाजूबंद को आप एथनिक आउटफिट के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस पर भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन जड़ा बाजूबंद

अगर आपको कुंदन जड़े ज्वेलरी पहनना पसंद है तो ये बाजूबंद डिजाइन आपके लिए है। आप इसे आर्टिफिशयल मार्केट से 200 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टार बाजूबंद

हैवी आर्म्स हो या फिर स्लीम आप इस तरह के बाजबूंद पहनकर हर तरह के आउटफिट में निखार ला सकती हैं। गोल्ड में या आर्टिफिशियल बाजार में यह अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न बाजूबंद

गोल्ड प्लेटेड लीफ पैटर्न बाजूबंद आपको एक रॉयल लुक देता है। किसी भी साइज वाली महिलाएं इस तरह के बाजूबंद को खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई गोल्ड बाजूबंद

बटरफ्लाई डिज़ाइन से इंस्पायर्ड ये ट्रेंडी स्टाइल आजकल युवतियों में खासा पसंद किया जा रहा है। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन है।

Image credits: pinterest
Hindi

एंटीक गोल्ड फिनिश बाजूबंद

विंटेज लुक चाहती हैं तो एंटीक फिनिश वाले बाजूबंद एकदम परफेक्ट हैं। यह आपको पुराने ज़माने की रानी जैसा एहसास देंगे।

Image credits: pinterest

उम्र से 10 साल कम, पहनें परिणीति चोपड़ा सी हैवी वर्क एथनिक वियर

15+ Girl लगेंगी ग्लैम, Vanity में रखें 5 लिपशेड्स

हल्की गर्मी हो या उमस भरा दिन ! साउथ इंडियन सलवार सूट से पाएं कूल लुक

36-26-36 लगेगा फिगर, हर उम्र पर बवाल लगेंगी 7 Bodycon ड्रेस