Hindi

36-26-36 लगेगा फिगर, हर उम्र पर बवाल लगेंगी 7 Bodycon ड्रेस

Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस के बेस्ट आइडिया

Bodycon ड्रेस यानी वो आउटफिट जो बॉडी को खूबसूरती से शेप दे। चाहे आप 20s में हों, 30s की ग्रेस लिए चल रही हों या 40s+ में.. एक परफेक्ट बॉडीकॉन ड्रेस आपके वार्डरोब में होनी ही चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क Bodycon ड्रेस

20s के लिए परफेक्ट लुक चाहिए तो ऐसी सीक्विन वर्क Bodycon ड्रेस चुनें। ब्रंच या डेट के लिए आपको ऐसी ड्रेस में क्यूटनेस के साथ स्टाइल भी मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई Slit बॉडीकोन Dress

30s में बॉस लेडी वाइब्स चाहिए तो आपको इस तरह की हाई Slit बॉडीकोन Dress चुननी चाहिए। इस पेंसिल बॉडीकोन ड्रेस में हाई स्लिट के साथ बहुत ही पार्टी वाइब आ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

लेटेक्स मिनी Bodycon ड्रेस

पार्टी में जलवा बिखरना है तो गोल्डन या मेटैलिक में ऐसी लेटेक्स मिनी Bodycon ड्रेस पहनें। चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो, ये आपकी हर एंट्री को स्टनिंग बना देगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर शीयर बॉडीकोन Dress

40s+ की क्लासी ग्रेस के लिए ये बेस्ट बॉडीकॉन ड्रेस है। आप पार्टीज के लिए ऐसी ऑफ शोल्डर शीयर बॉडीकोन Dress चुनें। साथ में बेल्ट ऐड करेंगी तो फिगर और शानदार लगेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट फ्रिल वर्क बॉडीकोन ड्रेस

ये ड्रेस 'less is more' का परफेक्ट उदाहरण है। आप इस तरह की सिंपल और स्टनिंग लुक वाली शॉर्ट फ्रिल वर्क बॉडीकोन ड्रेस भी चुन सकती हैं। इसमें फुल स्लीव्स देंगी को ग्रेस आएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

Solid Black बॉडीकोन ड्रेस

क्लासिक ब्लैक कलर की नी लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस कभी आउटडेट नहीं लगती है। सिंपल नेकलाइन के साथ ये हर एज की वुमन को एक एलिगेंट, स्लिम और टाइमलेस लुक देती है।

Image credits: INSTAGRAM

लगेंगी खानदारी नवाबी गर्ल्स, पहनें Sara Ali khan से 8 सलवार-सूट

ना छाता चाहिए ना समर कोट! Summer Shield बनेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

वजनदारी दिखेगी+आदर बढ़ेगा, होने वाली बहू को सास दें बॉर्डर वाली साड़ी

25+ में होगा रूप का ट्रांसफॉर्मेशन, चुनें सारा अली खान सी 8 साड़ी