36-26-36 लगेगा फिगर, हर उम्र पर बवाल लगेंगी 7 Bodycon ड्रेस
Other Lifestyle Apr 20 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस के बेस्ट आइडिया
Bodycon ड्रेस यानी वो आउटफिट जो बॉडी को खूबसूरती से शेप दे। चाहे आप 20s में हों, 30s की ग्रेस लिए चल रही हों या 40s+ में.. एक परफेक्ट बॉडीकॉन ड्रेस आपके वार्डरोब में होनी ही चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन वर्क Bodycon ड्रेस
20s के लिए परफेक्ट लुक चाहिए तो ऐसी सीक्विन वर्क Bodycon ड्रेस चुनें। ब्रंच या डेट के लिए आपको ऐसी ड्रेस में क्यूटनेस के साथ स्टाइल भी मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई Slit बॉडीकोन Dress
30s में बॉस लेडी वाइब्स चाहिए तो आपको इस तरह की हाई Slit बॉडीकोन Dress चुननी चाहिए। इस पेंसिल बॉडीकोन ड्रेस में हाई स्लिट के साथ बहुत ही पार्टी वाइब आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
लेटेक्स मिनी Bodycon ड्रेस
पार्टी में जलवा बिखरना है तो गोल्डन या मेटैलिक में ऐसी लेटेक्स मिनी Bodycon ड्रेस पहनें। चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो, ये आपकी हर एंट्री को स्टनिंग बना देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर शीयर बॉडीकोन Dress
40s+ की क्लासी ग्रेस के लिए ये बेस्ट बॉडीकॉन ड्रेस है। आप पार्टीज के लिए ऐसी ऑफ शोल्डर शीयर बॉडीकोन Dress चुनें। साथ में बेल्ट ऐड करेंगी तो फिगर और शानदार लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट फ्रिल वर्क बॉडीकोन ड्रेस
ये ड्रेस 'less is more' का परफेक्ट उदाहरण है। आप इस तरह की सिंपल और स्टनिंग लुक वाली शॉर्ट फ्रिल वर्क बॉडीकोन ड्रेस भी चुन सकती हैं। इसमें फुल स्लीव्स देंगी को ग्रेस आएगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
Solid Black बॉडीकोन ड्रेस
क्लासिक ब्लैक कलर की नी लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस कभी आउटडेट नहीं लगती है। सिंपल नेकलाइन के साथ ये हर एज की वुमन को एक एलिगेंट, स्लिम और टाइमलेस लुक देती है।