Hindi

लगेंगी खानदारी नवाबी गर्ल्स, पहनें Sara Ali khan से 8 सलवार-सूट

Hindi

हैवी गोल्डन वर्क अनारकली सूट

अगर सारा अली खान की तरह आपके पास हैवी सूट हो तो लहंगा या साड़ी की जरूरत खास ओकेजन के लिए नहीं पड़ेगी। पेस्टल पिंक कलर के अनारकली सूट के साथ गोल्डन जरी का वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट में सारा अली खान बेहद हसीन लग रही हैं। समर के लिए कॉटन फैब्रिक में बना यह सूट यंग गर्ल पर खूब खिलेगा। 1-2 हजार के अंदर सूट मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू गोल्डन लेस वर्क सूट

अगर आपको चटकदार रंग पसंद है तो फिर आप सारा के इस सूट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लू कलर के सूट पर गोल्डन लेस का वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंट कॉटन शरारा

सिंपल ओकेजन के लिए आप लाइट ब्लू कलर में शरारा सूट ले सकते हैं। कॉटन फैब्रिक वाले इस शरारा सूट को आप 1-3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

व्हाइट शरारा पर ब्लैक थ्रेड वर्क किया गया है। सारा ने शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पहना है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है। यंग स्टार का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट सूट विद लेस वर्क

सारा ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना है। सूट और पैंट के बॉर्डर पर ट्रांसपेरेंट लेस लगाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा लिया है। उनका पूरा लुक एलिगेंट हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट विद चूड़ीदार पजामा

नवाबी शान के लिए आप व्हाइट अनारकली सूट के साथ चूड़ीदार पजामा पहनिए। इसे साथ प्रिटेंड दुपट्टा जोड़ें।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram

ना छाता चाहिए ना समर कोट! Summer Shield बनेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

वजनदारी दिखेगी+आदर बढ़ेगा, होने वाली बहू को सास दें बॉर्डर वाली साड़ी

25+ में होगा रूप का ट्रांसफॉर्मेशन, चुनें सारा अली खान सी 8 साड़ी

भोली से दिखेगी डबल मासूम! चुनें Dia Mirza से 7 हेयरस्टाइल