Hindi

25+ में होगा रूप का ट्रांसफॉर्मेशन, चुनें सारा अली खान सी 8 साड़ी

Hindi

साड़ी में चलाएं जादू

सिंपल साड़ी लुक को कैसे स्टाइलिश बनाना है वो सारा अली खान से सीखें। येलो प्रिटेंड साड़ी को सारा ने ट्यूब ब्लाउज साड़ी के साथ पहनकर बोल्ड लुक क्रिएट किया है। नो ज्वेलर लुक चुना है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी

गोरे बदन पर जब ब्लैक शेड्स वाले मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर निकलेंगी तो सबकी निगाहें आपकी तरफ होगी। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट साड़ी

अगर आपको थोड़ा सा विटेंज टच चाहिए लुक में तो पोल्का प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है। लाइट मेकअप के साथ साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो प्लेन साड़ी

प्लेन येलो साड़ी वैसे तो हर किसी पर नहीं जचती है, लेकिन यंग और फेयर गर्ल पर यह काफी खूबसूरत लगती है। सारा ने इस साड़ी को हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क साड़ी

ऑफ व्हाइट शीयर साड़ी पर पर जरी और थ्रेड से वर्क किया गया है। इसे साथ सैफ की लाडली ने स्ट्रैप्स फ्लावर कट ब्लाउज पहना है। जो काफी प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

थाई स्लीट कट रेड साड़ी

सारा ने रेड कलर के साड़ी को ट्रेडिशनल अंदाज से अलग फ्यूजन लुक दिया है। साड़ी को इस तरह से बांधा है ताकि वो अपनी टोंड लेग को फ्लॉन्ट कर सकें। हैवी ब्लाउज के साथ इसे पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक मल्टी प्रिंट साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप सारा की तरह साड़ी पहन सकती हैं। हल्की फैब्रिक वाली इस साड़ी पर कई कलर के प्रिंट किए गए हैं। रेगुलर यूज के लिए 500 में इस पैटर्न की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

भोली से दिखेगी डबल मासूम! चुनें Dia Mirza से 7 हेयरस्टाइल

Easy Care प्रिंटेड साड़ियां, ना दाग दिखेंगे ना धोना पड़ेगा!

Happy Easter 2025: फ्रेंड्स-फैमिली और पार्टनर को दें ईस्टर की लवली विशेज

मर्यादा भी-फैशन भी, यंग लेडी ऑफिस ब्लाउज में बनवाएं ये Trendy Neckline