ऑफिसवियर साड़ी को स्टाइलिश और क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो मॉडर्न लेडिज पहनें इस तरह के बोट नेकलाइन जो आपकी साड़ी को देगा डिसेंट लुक।
ओपन गला नहीं पसंद तो कोई नहीं इस तरह क्रू नेकलाइन ऑफिस वियर साड़ी को देगा मेमसाब वाला डिसेंट और स्टाइलिश टच।
सिंपल, सोबर लेकिन साड़ी को देना है एलिगेंट टच तो आप इस तरह के स्टाइलिश नैरो वी नेकलाइन ट्राई कर साड़ी को दें यूनिक ब्यूटी।
शर्ट या फिर कॉलर नेकलाइन साड़ी को फॉर्म और एलिगेंट लुक देती है। साड़ी की सुंदरता बढ़ानी हो या तन की ये ब्लाउज परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
शॉल नेकलाइन कॉलर नेकलाइन से अलग और खूबसूरत होती है, साड़ी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकते हैं।
मैंडरिन नेकलाइन स्टैंड कॉलर और वी नेकलाइन का कॉम्बो है, जो ऑफिस वियर लुक देगी स्टाइलिश और डिसेंट ग्लैम।
15+ गर्ल लगें बबली, कथा-पूजन में बनाएं Sara Tendulkar सी 7 हेयरस्टाइल
अंदर से करेंगी खुला-खुला फील, समर में पहनें ये कंफर्टेंबल बॉटम वियर
लक्ष्मी जी के इन नामों से रोशन करें बिटिया का जीवन! देखें पॉपुलर नाम
मेकअप में आएगा निखार, सांवली लड़कियां लगाएं Mauve Lipstick के ये Shade