15+ गर्ल लगें बबली, कथा-पूजन में बनाएं Sara Tendulkar सी 7 हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Apr 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
7 स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स Ideas
कॉलेज गर्ल्स, सारा तेंदुलकर के इन 7 स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन लें! सिंपल से लेकर फैंसी तक, हर लुक के लिए एक परफेक्ट हेयरस्टाइल।
Image credits: insta/saratendulkar
Hindi
जैस्मिन बबल हेयरस्टाइल
छोटे चेहरे पर इस तरह की जैस्मिन बबल हेयरस्टाइल क्लासी लगती हैं। इस तरह की लॉन्ग स्टाइल ब्रेड बनाना काफी आसान है। ये एक्सपेरिमेंट करने से पहले पोनीटेल बनाकर उसमें रबड़ लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ क्लच वेवी कर्ल हेयरस्टाइल
आप एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह की स्टनिंग हाफ क्लच वेवी कर्ल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही आगे से कर्ल लटे रखें।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी लोअर बन हेयरस्टाइल
सारा ने इस साड़ी लुक में हेयर स्टाइल सिंपल रखी है। उन्होंने फ्रंट में लटे छोड़ते हुए इस तरह की मैसी लोअर बन हेयरस्टाइल बनाई है जो कि उनके चेहरे पर स्टाइल ऐड कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रेंचटेल बैंड विद गजरा
लंबे बालों में ऐसी फ्रेंचटेल बैंड विद गजरा स्टाइल प्यारी लगेगी। आप फ्रंट से बालों में ऐसे ब्रेड बनाकर पीछे ओपन क्लच कर्ल हेयर स्टाइल चुनें। ये एथनिक और वेस्टर्न पर प्यारी लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक गजरा बन हेयरस्टाइल
डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं तो सारा तेंदुलकर जैसे ऑफ हेयर चुनें। उन्होंने गजरा के साथ स्लीक बन बनाया है। ये हेयर स्टाइल उनके ऊपर बहुत प्यारी लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल कर्ल हेयर स्टाइल
सोबर और सटल लुक के लिए आप इस तरह की फैंसी सिंपल कर्ल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। यंग गर्ल्स पर ये कमाल का लुक देती हैं। साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान रहती है।