Hindi

फ्लोरल+पोल्का का हुआ पुराना, फ्रूट प्रिंट का जमाना, पहनें Cute Top

Hindi

लेटेस्ट फ्रूट प्रिंट टॉप

आज तक आपने फ्लोरल प्रिंट, पोल्का डॉट प्रिंट या कॉटन प्रिंटेड टॉप जरूर पहने होंगे, लेकिन इस समर सीजन वाइब्रेंट और स्टाइलिश लुक के लिए आप फ्रूट प्रिंट टॉप पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर मैंगो प्रिंट टॉप

अगर आपने अभी-अभी कॉलेज जाना शुरू किया है और आप कॉलेज में मॉडर्न लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट बेस में येलो मैंगो प्रिंट ऑफ शोल्डर टॉप भी चुन सकती हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट प्रिंट क्रॉप शर्ट

गर्मियों में कॉटन की शर्ट बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती है। व्हाइट बेस में ऑरेंज+ब्लू प्रिंट किया हुआ क्रॉप शर्ट आप पहन सकती हैं। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट प्रिंट टी-शर्ट

17+ गर्ल्स पर इस तरह की टी-शर्ट बहुत ही क्यूट लगेंगी। आप इसे फ्रेंड्स के साथ पिकनिक में वियर कर सकती हैं। जिसमें व्हाइट बेस में वाटरमेलन, पाइनएप्पल, कीवी के प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट प्रिंट ट्यूब टॉप

ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक के लिए आप ब्लू कलर का ट्यूब टॉप भी चुन सकती हैं। जिसमें पीले और ऑरेंज कलर के फ्रूट प्रिंट्स दिए हुए हैं। व्हाइट कलर के कार्गो पैंट के साथ ये क्लासी लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाइनएप्पल प्रिंट टी-शर्ट

सिंपल से पाइनएप्पल प्रिंट टी-शर्ट को पहन कर आप कूल लग सकती है। पीच कलर के बेस में एक बड़ा सा पाइनएप्पल प्रिंट फ्रंट में दिया है। इसके साथ आप ऑलिव ग्रीन कलर के शॉर्ट्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाइनएप्पल प्रिंट पिंक शर्ट

पिंक कलर के बेस में आप येलो कलर के पाइनएप्पल प्रिंट्स वाली हाफ स्लीव्स शर्ट भी डेनिम के ऊपर कैरी करके समर में कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

सिरेमिक प्लेट्स की डिजाइन देख बढ़ जाएगी मेहमान की भूख, चुनें 5 फैंसी डिजाइन

बस्ट एरिया लगेगा कर्वी, Nushrratt Bharuccha से चुनें बेस्ट ब्लाउज

मार्केट में मच गई होड़, ₹250 में खरीद लाएं 8 ट्रेंडी क्रॉप टॉप, GenZ गर्ल्स लगेंगी पटाखा

कॉलेज में दिखें Stylish Diva, पहनें संजय बांगर की बेटी Anaya Bangar सी ड्रेस