गर्मियों में हर लड़की के पास इस तरीके का क्रोशिया क्रॉप टॉप जरूर होना चाहिए। जिसमें खूबसूरत नीटिंग की जाती है। यह हल्का ट्रांसपेरेंट होता है, जो कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: Instagram@yarns_design
Hindi
कोर्सेट स्टाइल क्रॉप टॉप
मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए हर GenZ गर्ल के पास इस तरीके का ट्यूब स्टाइल कोर्सेट क्रॉप टॉप जरूर होना चाहिए। इसे वह फॉर्मल पैंट्स या स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@kimberly_bru
Hindi
क्रॉप टी-शर्ट
₹250 में आपको अलग-अलग प्रिंट्स और कलर्स की क्रॉप टी-शर्ट मिल जाएगी, जिसे आप जींस, लैगिंग्स या जैगिंग्स के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram@dresshere.store
Hindi
3D फ्लोरल डिजाइन क्रॉप टॉप
बाली उमर में आपके पीछे लड़कों की लाइन लग जाएगी, जब आप इस तरीके का स्ट्रैपी क्रॉप टॉप पहन कर जाएंगी, जिसमें 3D डिजाइन के फ्लावर्स लगे हुए हैं।
Image credits: Pinteres@The Naked Laundry t
Hindi
ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप
GenZ गर्ल्स के पास इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप भी जरूर होना चाहिए, जिसे वह हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ कॉलेज या फ्रेंड्स के साथ पार्टी के दौरान कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई नेक रफल स्लीव्स क्रॉप टॉप
अगर आप सोबर और क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का पोल्का डॉट हाई नेक क्रॉप टॉप चुन सकती हैं, जिसमें स्लीव्स में डिटेलिंग देकर रफल पैटर्न दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकारी कॉटन क्रॉप टॉप
250-300 रुपए में आपको ऑनलाइन चिकनकारी कॉटन क्रॉप टॉप मिल जाएगा, जिसमें फुल स्लीव्स दी हुई है। इसे आप स्कर्ट के साथ कैरी करके मॉडर्न लुक अपना सकती हैं।