Hindi

Hot वेदर, Hotter लुक! 6 Cotton Blend Blouse से बढ़ाएं साड़ी की सुंदरता

Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव में बल्उज सुपर स्टाइलिश तो लगती ही है, साथ ही ये साड़ी को सुपर एलिगेंट और क्लासी लुक देती है। ब्लाउज की ये डिजाइन हर साड़ी के साथ खूब सुंदर जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रील वाली ब्लाउज

बैंगाली साड़ी और उनकी ब्लाउज की डिजाइन थोड़ी अलग और ट्रेंडी होती है। इस तरह के फ्रील पैटर्न में कॉटन ब्लेंड ब्लाउज आपकी साड़ी की सुंदरता को कोई गुना तक बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मधुबाला ब्लाउज डिजाइन

मधुबाला स्टाइल ब्लाउज की ये डिजाइन सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी है, इस ब्लाउज को आप खादी, कॉटन, मलमल और रेयॉन साड़ी के साथ मैच कर पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख ब्लाउज

अजरख ब्लाउज काफी ट्रेंड में है, ऐसे में इस सुपर स्टाइलिश ब्लाउज को आप कॉटन साड़ी के अलावा दूसरे फैब्रिक के साड़ी के साथ मैच कर पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इकत ब्लाउज डिजाइन

इकत ब्लाउज की ये डिजाइन थ्री-फोर्थ स्लीव में मिल जाएगी, रेड, मरून और व्हाइट के अलावा ये और भी कई रंगों में आपके साड़ी के लिए मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी ब्लाउज

साउथ इंडिया की फेमस कलमकारी ब्लाउज की ये डिजाइन कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में मिल जाएगी, जो साड़ी को देगा स्टनिंग एंड एलिगेंट लुक।

Image credits: Pinterest

अम्मी करेंगी खुलकर तारीफ, बिटिया बनाए Ayeza Khan से 6 हेयरस्टाइल

नहीं पड़ेगी भारी साड़ी की जरूरत! सिंपल साड़ी में रौनक भर देंगे 6 Stripes ब्लाउज

बाली उमरिया में न लगेगी नजरिया! 18+ Girl मेकअप किट में जरूर रखें 5 सस्ते प्रोडक्ट्स

फेयरवेल पार्टी मिलेगा प्रपोजल, नेचुरल ब्यूटी के लिए Nitanshi को करें फॉलो