Hindi

अम्मी करेंगी खुलकर तारीफ, बिटिया बनाए Ayeza Khan से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

बालों में लगाएं गोल्डन परांदा

आप बालों में गोल्डन परांदा लगाकर एथनिक लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ढीले सूट या लहंगे संग ऐसे हेयरस्टाइल खूब जंचेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन वेवी हेयर लुक

एथनिक लुक में सूट के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं। ये सभी तरह के एथनिक लुक में परफेक्ट चॉइस हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सेंटर पार्ट लोअर बन

अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो सेंटर पार्ट बनाकर लोअर बन बनाएं। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। ऐसा लुक शरारा, गरारा के साथ परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

अप हेयरबन

अगर आपके पास हेयर स्टाइल बनाने का टाइम नहीं है तो आयशा खान की तरह आप अप हेयर बन स्टाइल करें। ऐसे हेयर बन छोटे और बड़े सभी लुक में परफेक्ट लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ हेयरबन बिद ओपन हेयर

इंडो वेस्टर्न ड्रेस के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल चॉइस सर्च कर रही हैं तो आप हाफ हेयरबन बिद ओपन हेयर क्रिए करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड में गजरा स्टाइल

चाहे तो ब्रेड में गजरा स्टाइल भी पेयर कर सकती हैं। गुलाब के साथ सफेद फूल का इस्तेमाल करें। आप सफेद फूलों की लड़ी घर में भी बना सकती हैं।

Image credits: instagram

नहीं पड़ेगी भारी साड़ी की जरूरत! सिंपल साड़ी में रौनक भर देंगे 6 Stripes ब्लाउज

बाली उमरिया में न लगेगी नजरिया! 18+ Girl मेकअप किट में जरूर रखें 5 सस्ते प्रोडक्ट्स

फेयरवेल पार्टी मिलेगा प्रपोजल, नेचुरल ब्यूटी के लिए Nitanshi को करें फॉलो

20 की उम्र में बोल्ड नहीं संस्कारी लुक पाएं, पहनें चिकनकारी सूट के 8 डिजाइंस