Hindi

20 की उम्र में बोल्ड नहीं संस्कारी लुक पाएं,पहनें चिकनकारी सूट डिजाइंस

Hindi

पिंक चिकनकारी अनारकली सूट

पिंक कलर के चिकनकारी अनारकली में यंग गर्ल बहुत ही गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। समर के लिए इस तरह के आउटफिट आप किसी भी ओकेजन पर पहनकर पारा को मात दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंड ब्लैक चिकनकारी स्ट्रेट सूट

अगर आपको सिंपल और एलिगेंट लुक पाना है तो गर्मी के मौसम में व्हाइट कलर परफेक्ट है। सूट पर ब्लैक चिकनकारी वर्क किया गया है । 2-3 हजार में इस पैटर्न का सूट मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

मल्टीकलर चिकनकारी सूट

मल्टीकलर चिकनकारी सूट पहनकर आप ग्रेस और फ्रेशनेस का परफेक्ट बैलेंस ला सकती हैं। आप फुल स्लीव्स सूट के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता विद प्लाजो पैंट

अगर आपको फ्यूज़न लुक चाहिए लेकिन संस्कारी टच के साथ, तो शॉर्ट चिकनकारी कुर्ता को प्लाजो पैंट के साथ पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी नायरा कट सूट

नायरा कट में चिकनकारी कढ़ाई बेहद रॉयल लगती है। इसे आप किसी फैमिली फंक्शन या पूजा-पाठ में पहन सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

बेल स्लीव्स चिकनकारी कुर्ता

अगर आप ट्रेंडी डिजाइन चाहती हैं तो फुल स्लीव्स में चिकनकारी कुर्ता चुनें। ब्लू कलर के फुल स्लीव्स चिकनकारी लॉन्ग कुर्ती के साथ जींस भी पहन सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

चिकनकारी सूट डिजाइन

चिकनकारी कुर्ती या सलवार सूट के लिए आपको 500-5000 रुपए तक खर्च करने होंगे। रेगुलर यूज से लेकर पार्टी वियर तक में चिकनकारी सूट मिल सकते हैं। 

Image credits: Instagram

हर सूट लगेगा स्टनिंग! Gen Z Girls खरीदें ये 7 फैशनेबल दुपट्टे

गर्मियों में बच्चों के Pool Day को बनाएं और भी मजेदार, पहनाएं 8 Trendy Swimwear

कमल की तरह खिल जाएगा तन-बदन, चुनें Sonali Kulkarni सी 6 साड़ी

सोने की चमक, रेशम की नजाकत – 6 Gota Patti Saree पहन पाएं रॉयल ब्यूटी!