हर सूट लगेगा स्टनिंग! Gen Z Girls खरीदें ये 7 फैशनेबल दुपट्टे
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest- KSM Prints
Hindi
लेस वर्क कॉटन दुपट्टा
यंग गर्ल्स के बीच एथनिक वियर पहनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आप भी सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं तो कॉलेज-ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास ये 7 दुपट्टा जरूर होने चाहिए।
Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi
सिंपल जॉर्जेट दुपट्टा
नंबर वन पर जॉर्जेट दुपट्टा है ये हर लड़की के पास होना चाहिए। इसे कुर्ता सेट के अलावा गाउन या फिर नॉर्मली भी कैरी कर सकती हैं। 150 रु तक ये मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi
ऑर्गेंजा दुपट्टा
मैचिंग से हटकर क्लोसेट में ऑर्गेंजा दुपट्टा शामिल करें। ये सोबर से सोबर लुक को क्लासी बना देता है। अगर आप लाइटवेट कुछ ढूंढी हैं तो 200 की रेंज में आने वाला ये दुपट्टा खरीदें।
Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi
बनारसी-सिल्क दुपट्टा
एथनिक वियर में बनारसी-सिल्क दुपट्टा भी गर्ल्स के पास जरूर होना चाहिए। ये सूट की शान बढ़ाने के साथ आपको भी रॉयल दिखाता है। इसे पहन आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी।
Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi
फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा
आजकल प्लेन सूट संग फ्लोरल दुपट्टा डिमांड में हैं। आप भी कुछ ऐसा लुक चाहती हैं को इसे ट्राई करें। 250 की रेंज में मार्केट में एक से बढ़कर फ्लोरल फैब्रिक दुपट्टा मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi
नेट दुपट्टा
नेट दुपट्टा हर रंग के साथ मैच हो जाता है। इसे स्टाइल कर आप ग्लैम क्वीन से कम तो नहीं लगने वाली। यहां तो दुपट्टा बहुत सोबर है आप चाहे तो एंब्रॉयडरी पर खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi
प्रिंटेड सूती दुपट्टा
सूती दुपट्टा गर्मियों के लिए बेस्ट रहता है। ये एक्स्ट्रा पसीना सोखने का काम करता है। ऑफिस जाती हैं तो किसी भी सूट के साथ कंट्रास्ट-मैचिंग में इसे कैरी कर सकती हैं।