Hindi

हर सूट लगेगा स्टनिंग! Gen Z Girls खरीदें ये 7 फैशनेबल दुपट्टे

Hindi

लेस वर्क कॉटन दुपट्टा

यंग गर्ल्स के बीच एथनिक वियर पहनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आप भी सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं तो कॉलेज-ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास ये 7 दुपट्टा जरूर होने चाहिए। 

Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi

सिंपल जॉर्जेट दुपट्टा

नंबर वन पर जॉर्जेट दुपट्टा है ये हर लड़की के पास होना चाहिए। इसे कुर्ता सेट के अलावा गाउन या फिर नॉर्मली भी कैरी कर सकती हैं। 150 रु तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा

मैचिंग से हटकर क्लोसेट में ऑर्गेंजा दुपट्टा शामिल करें। ये सोबर से सोबर लुक को क्लासी बना देता है। अगर आप लाइटवेट कुछ ढूंढी हैं तो 200 की रेंज में आने वाला ये दुपट्टा खरीदें।

Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi

बनारसी-सिल्क दुपट्टा

एथनिक वियर में बनारसी-सिल्क दुपट्टा भी गर्ल्स के पास जरूर होना चाहिए। ये सूट की शान बढ़ाने के साथ आपको भी रॉयल दिखाता है। इसे पहन आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी। 

Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi

फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा

आजकल प्लेन सूट संग फ्लोरल दुपट्टा डिमांड में हैं। आप भी कुछ ऐसा लुक चाहती हैं को इसे ट्राई करें। 250 की रेंज में मार्केट में एक से बढ़कर फ्लोरल फैब्रिक दुपट्टा मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi

नेट दुपट्टा

नेट दुपट्टा हर रंग के साथ मैच हो जाता है। इसे स्टाइल कर आप ग्लैम क्वीन से कम तो नहीं लगने वाली। यहां तो दुपट्टा बहुत सोबर है आप चाहे तो एंब्रॉयडरी पर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest- KSM Prints
Hindi

प्रिंटेड सूती दुपट्टा

सूती दुपट्टा गर्मियों के लिए बेस्ट रहता है। ये एक्स्ट्रा पसीना सोखने का काम करता है। ऑफिस जाती हैं तो किसी भी सूट के साथ कंट्रास्ट-मैचिंग में इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest- KSM Prints

गर्मियों में बच्चों के Pool Day को बनाएं और भी मजेदार, पहनाएं 8 Trendy Swimwear

कमल की तरह खिल जाएगा तन-बदन, चुनें Sonali Kulkarni सी 6 साड़ी

सोने की चमक, रेशम की नजाकत – 6 Gota Patti Saree पहन पाएं रॉयल ब्यूटी!

फ्रेश+Comfortable, गर्मी में Mens पहनें लिनन शर्ट, देखें शानदार कलर्स