Hindi

फ्रेश+Comfortable, गर्मी में Mens पहनें लिनन शर्ट, देखें शानदार कलर्स

Hindi

1. ऑरेंज कलर शर्ट

गर्मी में सभी राहत चाहिए। ऐसे में मैन्स डिफरेंट कलर की लिनन शर्ट स्टाइल कर सकते हैं। ऑरेंज कलर की शर्ट भी आजकल मैन्स पहनना पसंद कर रहे हैं। इससे उनका लुक कूल दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

2. ब्लू कलर शर्ट

ब्लू कलर ज्यादातर का फेवरेट होता है। गर्मी में पुरुष ब्लू कलर की लिनन शर्ट स्टाइल कर सकते हैं। इसे आप जीन्स या फिर फॉर्मल पर भी पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. लाइट येलो कलर शर्ट

कई मैन्स को लाइट कलर की शर्ट्स पसंद आती है। ऐसे आप लाइट येलो कलर लिनन शर्ट स्टाइल करें। आप लुक वाइज तो हैंडसम दिखेंगे ही साथ ही ऑफिस में भी आप चर्चा में रहेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

4. व्हाइट कलर शर्ट

मैन्स का सबसे फेवरेट कलर है व्हाइट। सफेद रंग लिनन शर्ट में आपका लुक एकदम जबरदस्त दिखेगा। इस शर्ट को ऑफिस या फिर मीटिंग्स में भी पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. पिंक कलर शर्ट

पिंक कलर की शर्ट्स भी इन दिनों मैन्स ज्यादा पहनना पसंद कर रहे हैं। इस शर्ट को ऑफिस में स्टाइल कर सकते हैं। ये शर्ट जीन्स के साथ फॉर्मल पर भी परफेक्ट लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

6. लाइट फिरोजी कलर शर्ट

लाइट फिरोजी कलर शर्ट भी मैन्स को गर्मियों में ठंडक का अहसास कराएगी। इसे आप व्हाइट पेंट या फिर जीन्स के साथ भी कैरी कर सकते हैं। ये शर्ट ऑफिस में भी पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram

धोने में होंगे आसान+घर को देंगे ट्रेंडी लुक, ड्राइंग रूम में बिछाए ये कॉटन कार्पेट

BF का होगा हाल बेहाल ! यंग गर्ल्स कुर्ती संग बनवाएं Bold Back Design

फिगर नहीं कम्फर्ट है नया स्टाइल! Chikankari Flared Suit से बदलें गेम

पतली कमरिया पर मक्खन से पिघलेंगे बलमा, पहनें Jennifer Winget सी साड़ी