Hindi

फिगर नहीं कम्फर्ट है नया स्टाइल! Chikankari Flared Suit से बदलें गेम

Hindi

चिकनकारी इन कॉटन सूट

गर्मियों में किसी शादी-फंक्शन में जाना है तो ये चिकनकारी सूट आपके इवेंट के लिए परफेक्ट रहेगा। दिखने में सोबर लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए ये कंफर्टेबल फ्लेयर्ड सूट शानदार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी चिकनाकरी सूट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड इस तरह के स्टाइलिश फ्लेयर्ड चिकनकारी सूट शादी में पहनने के लिए सही पीस है। इसमें चिकन वर्क के साथ एंब्रॉयडरी और स्टोन का काम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न चिकनकारी सूट

चिकनकारी वर्क में इस तरह के अंगरखा पैटर्न फ्लेयर्ड सूट आपको देगा स्टाइलिश और एलिगेंट लुक। सूट की ये डिजाइन आपको देगी स्टनिंग और एलिगेंट ब्यूटी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल चिकनकारी सूट

पाकिस्तानी ड्रामा के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस के आउटफिट और मेकअप लुक काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में आप भी इस तरह के नवाबी चिकनवर्क वाली फ्लेयर्ड सूट अपने वॉड्रॉब में रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी फुल बॉडी वर्क चिकनकारी सूट

चिकनकारी सूट के लिए बजट आच्छा खासा है, तो अपने लिए इस तरह के हैवी फुल बॉडी वर्क वाली चिकनकारी सूट ले सकती हैं, इस फ्लेयर्ड सूट में आपको मिलेगा एलिगेंट डिजाइन और फ्लेयर्ड पैटर्न।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी सूट विथ सीक्वेंस वर्क

सीक्वेंस वर्क के साथ इस तरह के चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड में है, सूट की ये डिजाइन रात के लाइट में शाइन करेगी, साथ ही पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest

पतली कमरिया पर मक्खन से पिघलेंगे बलमा, पहनें Jennifer Winget सी साड़ी

हवादार भी-कूल भी, गर्मी के लिए Printed Palazzo, पसंद का चुनें Girls

बच्चे करेंगे फुल धमाल, ईस्टर संडे पर सिखाएं ट्रेंडी एग डेकोरेशन

महंगे शोपीस नहीं, अब ये 5 Hanging Plants बनाएंगे आपका घर इंस्टा-रेडी!