फिगर नहीं कम्फर्ट है नया स्टाइल! Chikankari Flared Suit से बदलें गेम
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
चिकनकारी इन कॉटन सूट
गर्मियों में किसी शादी-फंक्शन में जाना है तो ये चिकनकारी सूट आपके इवेंट के लिए परफेक्ट रहेगा। दिखने में सोबर लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए ये कंफर्टेबल फ्लेयर्ड सूट शानदार है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी चिकनाकरी सूट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड इस तरह के स्टाइलिश फ्लेयर्ड चिकनकारी सूट शादी में पहनने के लिए सही पीस है। इसमें चिकन वर्क के साथ एंब्रॉयडरी और स्टोन का काम है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा पैटर्न चिकनकारी सूट
चिकनकारी वर्क में इस तरह के अंगरखा पैटर्न फ्लेयर्ड सूट आपको देगा स्टाइलिश और एलिगेंट लुक। सूट की ये डिजाइन आपको देगी स्टनिंग और एलिगेंट ब्यूटी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल चिकनकारी सूट
पाकिस्तानी ड्रामा के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस के आउटफिट और मेकअप लुक काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में आप भी इस तरह के नवाबी चिकनवर्क वाली फ्लेयर्ड सूट अपने वॉड्रॉब में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी फुल बॉडी वर्क चिकनकारी सूट
चिकनकारी सूट के लिए बजट आच्छा खासा है, तो अपने लिए इस तरह के हैवी फुल बॉडी वर्क वाली चिकनकारी सूट ले सकती हैं, इस फ्लेयर्ड सूट में आपको मिलेगा एलिगेंट डिजाइन और फ्लेयर्ड पैटर्न।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकारी सूट विथ सीक्वेंस वर्क
सीक्वेंस वर्क के साथ इस तरह के चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड में है, सूट की ये डिजाइन रात के लाइट में शाइन करेगी, साथ ही पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश है।