महंगे शोपीस नहीं, अब ये 5 Hanging Plants बनाएंगे आपका घर इंस्टा-रेडी!
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
5 पौधे घर को देंगे लग्जरी लुक
खूबसूरत पेड़-पौधे लगाकर आप अपने घर का पुरा लुक बदल सकते हैं। हम आपके घर को लग्जरी फील और लुक देने के लिए 5 ऐसे पौधे के बारे में आज बताएंगे, जो महंगे सोपीस से कईगुना बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
English Ivy Plant Hanging
इसकी लंबी बेलें और घनी पत्तियां वॉल या खिड़की के किनारे पर बेहद रॉयल लुक देती हैं।
आप इसे मैक्रेमे हैंगर में लगाकर लिविंग रूम, बेडरूम या एंट्री गेट के पास टांग सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
Spider Plant Hanging – क्लासी और एयर-प्यूरीफायर
इसकी सफेद-हरी लंबी पत्तियां लटकने पर बहुत सुंदर लगती हैं।
यह प्लांट नासा द्वारा सर्टिफाइड एयर प्यूरीफायर है और बालकनी या किचन के पास लगाना बेस्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
Pothos (Money Plant) – Devil’s Ivy का दिलकश लुक
मनी प्लांट को इंडोर हैंगिंग बास्केट में लगाएं और दीवार के साथ लटकाएं।
इसे सजाने के लिए फेयरी लाइट्स या छोटे लकड़ी के क्लिप्स भी यूज कर सकते हैं – लग्जरी लुक के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
String of Pearls – मोतियों सी हरी खूबसूरती
इस प्लांट की गोल-मोटी जैसी पत्तियां जब लटकती हैं तो ऐसा लगता है जैसे मोतियों की माला लटक रही हो।
लिविंग रूम, विंडो फ्रेम या शेल्फ के किनारों पर लगाएं – ट्रेंडी वाइब के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
Boston Fern – झूमते ग्रीन फ्रिंज का स्टाइल
ये प्लांट बड़े-बड़े पत्तों के कारण जब हवा में झूमता है तो नेचर का अहसास कराता है।
इसे लकड़ी के ब्राउन हैंगर या वॉल ब्रैकेट से टांगें – earthy vibe के लिए परफेक्ट।