Hindi

महंगे शोपीस नहीं, अब ये 5 Hanging Plants बनाएंगे आपका घर इंस्टा-रेडी!

Hindi

5 पौधे घर को देंगे लग्जरी लुक

खूबसूरत पेड़-पौधे लगाकर आप अपने घर का पुरा लुक बदल सकते हैं। हम आपके घर को लग्जरी फील और लुक देने के लिए 5 ऐसे पौधे के बारे में आज बताएंगे, जो महंगे सोपीस से कईगुना बेस्ट हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

English Ivy Plant Hanging

  • इसकी लंबी बेलें और घनी पत्तियां वॉल या खिड़की के किनारे पर बेहद रॉयल लुक देती हैं।
  • आप इसे मैक्रेमे हैंगर में लगाकर लिविंग रूम, बेडरूम या एंट्री गेट के पास टांग सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

Spider Plant Hanging – क्लासी और एयर-प्यूरीफायर

  • इसकी सफेद-हरी लंबी पत्तियां लटकने पर बहुत सुंदर लगती हैं।
  • यह प्लांट नासा द्वारा सर्टिफाइड एयर प्यूरीफायर है और बालकनी या किचन के पास लगाना बेस्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

Pothos (Money Plant) – Devil’s Ivy का दिलकश लुक

  • मनी प्लांट को इंडोर हैंगिंग बास्केट में लगाएं और दीवार के साथ लटकाएं।
  • इसे सजाने के लिए फेयरी लाइट्स या छोटे लकड़ी के क्लिप्स भी यूज कर सकते हैं – लग्जरी लुक के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi

String of Pearls – मोतियों सी हरी खूबसूरती

  • इस प्लांट की गोल-मोटी जैसी पत्तियां जब लटकती हैं तो ऐसा लगता है जैसे मोतियों की माला लटक रही हो।
  • लिविंग रूम, विंडो फ्रेम या शेल्फ के किनारों पर लगाएं – ट्रेंडी वाइब के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi

Boston Fern – झूमते ग्रीन फ्रिंज का स्टाइल

  • ये प्लांट बड़े-बड़े पत्तों के कारण जब हवा में झूमता है तो नेचर का अहसास कराता है।
  • इसे लकड़ी के ब्राउन हैंगर या वॉल ब्रैकेट से टांगें – earthy vibe के लिए परफेक्ट।
Image credits: Pinterest

सैयां कहेंगे आफ़रीन-आफ़रीन, डेट नाइट पर पहनें Vaani Kapoor से Outfit

स्मॉल बस्ट पर चुस्त फिटिंग ! Try करें अनन्या पांडे से Stylish Blouse

2 बच्चों की मम्मी नहीं लगेंगी curvy! चुनें Debinna Bonnerjee से 6 ड्रेस

हंसिनी सी लगेगी चाल! यंग मैरिड वुमन पहनें Hansika से ब्लाउज