Hindi

2 बच्चों की मम्मी नहीं लगेंगी curvy! चुनें Debinna से 6 ड्रेस

Hindi

डेनिम स्कर्ट और जैकेट

अगर आउटिंग के लिए जा रही हैं तो भारी भरकम ड्रेस पहनने की बजाय देवीना की तरह डेनिम स्कर्ट और जैकेट का इस्तेमाल करें। आप सिंपल सी क्रॉप टॉप भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट फ्लोर लेंथ गाउन

अगर आपका फिगर कर्वी है तो आप देबीना बनर्जी जैसे फ्लोर लेंथ वाले नेट गाउन पहन सकती हैं। पर्पल से लेकर डार्क रेड गाउन बहुत सुंदर लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

केप के साथ पीच ड्रेस

आप चाहे तो ऑफ शोल्डर ड्रेस में देबीना बनर्जी की तरह एंब्रॉयडरी केप का इस्तेमाल करें। ये दिखने में फैंसी लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप

वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप की चमक देवीना के ओवरऑल लुक को इनहेंस कर रही है। आप भी ऐसी बॉडीकॉन ड्रेस खास लुक के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

को-ऑर्ड सेट

गर्मियों में खुला-खुला महसूस करना चाहती हैं तो देबीना बनर्जी की तरह येलो को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। ये आपको कॉटन फैब्रिक में भी हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप जैकेट लैगिंग

आप चाहे तो क्रॉप जैकेट और टॉप के साथ मैचिंग लेगिंग वेयर करके खुद के लुक को एनहांस करें। 

Image credits: instagram

हंसिनी सी लगेगी चाल! यंग मैरिड वुमन पहनें Hansika से ब्लाउज

घेर के जाल में सजना होंगे घायल ! पहनें लाइवेट फ्लेयर्ड कॉटन सलवार सूट

Legs लगेंगे 5 इंच लंबे! छोटी हाइट पर पहनें 8 Churidar Suit Sets

गुड फ्राइडे-ईस्टर पर पैदा हो बेबी बॉय, उसे दें प्रभु यीशु से इंस्पायर्ड 10 नाम