2 बच्चों की मम्मी नहीं लगेंगी curvy! चुनें Debinna से 6 ड्रेस
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
डेनिम स्कर्ट और जैकेट
अगर आउटिंग के लिए जा रही हैं तो भारी भरकम ड्रेस पहनने की बजाय देवीना की तरह डेनिम स्कर्ट और जैकेट का इस्तेमाल करें। आप सिंपल सी क्रॉप टॉप भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट फ्लोर लेंथ गाउन
अगर आपका फिगर कर्वी है तो आप देबीना बनर्जी जैसे फ्लोर लेंथ वाले नेट गाउन पहन सकती हैं। पर्पल से लेकर डार्क रेड गाउन बहुत सुंदर लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
केप के साथ पीच ड्रेस
आप चाहे तो ऑफ शोल्डर ड्रेस में देबीना बनर्जी की तरह एंब्रॉयडरी केप का इस्तेमाल करें। ये दिखने में फैंसी लुक देती है।
Image credits: instagram
Hindi
वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप
वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप की चमक देवीना के ओवरऑल लुक को इनहेंस कर रही है। आप भी ऐसी बॉडीकॉन ड्रेस खास लुक के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सेट
गर्मियों में खुला-खुला महसूस करना चाहती हैं तो देबीना बनर्जी की तरह येलो को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। ये आपको कॉटन फैब्रिक में भी हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉप जैकेट लैगिंग
आप चाहे तो क्रॉप जैकेट और टॉप के साथ मैचिंग लेगिंग वेयर करके खुद के लुक को एनहांस करें।