Hindi

Legs लगेंगे 5 इंच लंबे! छोटी हाइट पर पहनें 8 Churidar Suit Sets

Hindi

एंब्रॉयडरी बनारसी स्टाइल चूड़ीदार सूट

शादी या रिसेप्शन में रॉयल लुक के लिए इस तरह का एंब्रॉयडरी बनारसी स्टाइल चूड़ीदार सूट परफेक्ट रहेगा। आप इसे चाहें तो पुराना बनारसी साड़ी से भी कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वेविंग चूड़ीदार सूट सेट

कुर्ती पर हैंडपेंट आर्टवर्क, यूनिक और आर्टिस्टिक लुक देता है। एक्सक्लूसिव आउटिंग या कैजुअल फैशन के लिए आपको ऐसा चूड़ीदार सूट सेट पहनना चाहिए। इसमें आप कंट्रास्ट पाइपिंग भी चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल चूड़ीदार सूट सेट

जीरो नेक कुर्ती के साथ लॉन्ग दुपट्टा और टाइट चूड़ीदार आपको शादी या पार्टी जैसे खास मौकों के लिए रिच स्टाइल देगा। आप इसे डार्क पिंक, येलो या रेड कलर में चुनें।

Image credits: social media
Hindi

कुर्ती स्टाइल स्ट्रेट कट चुूड़ीदार सूट

साइड स्लिट के साथ सिंपल कुर्ती और प्लेन चूड़ीदार संग चंदेरी दुपट्टा स्टाइलिश लुक देगा। ऑफिस या कॉलेज के किसी फंक्शन में आपको ऐसा पैटर्न जरूर आजमाना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क चूड़ीदार सूट सेट

बॉडी पर और बाजू में मिरर वर्क वाली डिटेलिंग का चूड़ीदार सूट भी सिंपल पर स्टनिंग लुक देगा। हल्दी, मेहंदी या संगीत में शाइनी एंट्री के लिए ये एकदम बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल चूड़ीदार सूट

लॉन्ग अनारकली स्टाइल वाला फिटिंग चूड़ीदार सलवार सूट भी बेस्ट रहेगा। फेस्टिव और ट्रेडिशनल फंक्शन में ग्लैमरस अपील के लिए इसे लाइट कलर शेड में चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड कॉटन चूड़ीदार सूट

सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक पर फ्लोरल या ब्लॉक प्रिंट्स के साथ आप ऐसा सूट चुनें। ये गर्मियों के लिए कूल और कंफर्टेबल चॉइस रहेगा। इसके साथ चाहें को दुपट्टा स्किप कर सकती हैं।

Image credits: pinterst

गुड फ्राइडे-ईस्टर पर पैदा हो बेबी बॉय, उसे दें प्रभु यीशु से इंस्पायर्ड 10 नाम

पतली कमर और हैवी बस्ट को दें बोल्ड ब्यूट, चुनें सुहाना खान से 8 ब्लाउज

Small Town गर्ल लगें सेसी! दर्जी से सिलवाएं Sharvari से ब्लाउज

ट्रेडिशनल में भी लगेंगी 100% फैशनेबल, ट्राई करें रश्मि देसाई से लहंगा