Small Town गर्ल लगें सेसी! दर्जी से सिलवाएं Sharvari से ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हॉल्टर नेक प्लंजिंग ब्लाउज
सीक्वेन मस्टर्ड साड़ी में शरवरी का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने हॉल्टर नेक प्लंजिंग ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ब्रेस्ट हैं तो लहंगा-साड़ी संग ऐसा ब्लाउज बनवाकर स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल लेयर फ्लोरल ब्लाउज
गर्मी सीजन के हिसाब से आप इस तरह का यूनिक पैटर्न वाला डबल लेयर फ्लोरल ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे पहनकर आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी। इसे फ्लोरल साड़ी पर ही स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेपी ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
प्लेन साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाना है तो आप शरवरी वाघ की तरह स्ट्रेपी ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन कैरी करें। एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे नेट फैब्रिक के साथ ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्लाउज
सदाबहार वाला स्वैग चाहिए तो आपको इस तरह का फैंसी हैवी एंब्रायडर्ड गोल्डन ब्लाउज बनवाना चाहिए। इसमें स्टोन और टैसल्स एंब्रायडरी चुनें। इससे ब्लाउज की कीमत बढ़ जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवकट डीप नेक ब्लाउज
पार्टी में सबसे अलग दिखना है तो शरवरी सा स्लीवकट पैटर्न पर डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड भी आराम से मिल जायेंगे। इसमें हल्का सितारा वर्क चुनें।
Image credits: instagram/Sharvari
Hindi
नेट फैब्रिक ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज
सेसी लुक पाने के लिए आप इस तरह का नेट फैब्रिक ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। आजकल ब्रालेट काफी फैशन में है और इसे पहनकर आपको एकदम फुल बोल्ड लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्रिल फ्लोवर वर्क ब्रालेट
बोल्ड लुक पाने के लिए आप इस तरह का डबल स्ट्रेप में फ्रिल फ्लोवर वर्क ब्रालेट भी बनवा सकती हैं। इसे मैचिंग साड़ी कलर में बनवाएंगी तो रूप निखरकर आएगा।