Hindi

Blouse का नया फंडा, अब Back Embroidery से होगा Impact!

Hindi

Floral Jaal Embroidery के साथ कटवर्क

ब्लाउज बैक पर फूलों का नेटवर्क चुनें। जिसमें नीचे कटवर्क बॉर्डर इसमें चार चांद लगा देगा। ऑर्गेंजा या नेट की लाइटवेट साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज आपको एलिगेंट अपील देगा।

Image credits: instagram
Hindi

Half Moon Zardosi एंब्रायडरी डिजाइन

आप चाहें तो हाफ मून शेप में जरदोजी या सीक्विन वर्क के साथ ऐसा डिजाइन भी हैंड एंब्रायडरी में बनवा सकती हैं। साटन या जॉर्जेट साड़ी के साथ ये आपको पार्टी के लिए परफेक्ट बनाएगा।

Image credits: social media
Hindi

Royal Rajputi मोटिफ्स एंब्रायडरी डिजाइन

आप ब्लाउज बैक पर राजसी झरोखा भी सजवा सकती हैं। जिसमें हाथी या महल की झलक या कई मोटिफ्स ले सकती हैं। फेस्टिव लुक के लिए ये डिजाइन बेस्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

Art Inspired Embroidery Back डिजाइन

बैक पर कई तरह के स्टाइल में थ्रेड एम्ब्रॉयडरी बनवाई जा सकती है। रॉ सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ जब आप इसे पहनेंगी तो आपको आर्टिस्टिक और एथनिक लुक एकसाथ मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

कटवर्क फ्लोवर Shaped Embroidery डिजाइन

फ्लोवर शेप में कटवर्क के साथ कलरफुल थ्रेड या जरी वर्क में आप ऐसी एंब्रायडरी डिजाइन बनवा सकती हैं। सिंपल लेकिन क्यूट डे फंक्शन के लिए आप इसे कॉटन सिल्क या लिनन संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

हैंड Embroidery Floral Frame डिजाइन

फूलों के फ्रेम में एम्ब्रॉयडरी फैशन भी बेस्ट है। किसी भी सॉलिड कलर के ब्लाउज पर आप इसे बनव सकती हैं। इससे मॉडर्न, पर्सनलाइज्ड और इंस्टा-फ्रेंडली लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest

हुस्न देख आशिक कहेगा तौबा-तौबा, पहनें Nia Sharma से 8 Low Waist Lehenga

Kajol की 7 Top Hairstyle, 5 मिनट में बनाकर 50+ में लगें जवान

बेटियों के लिए सुरों से सजे रखें नाम, अर्थ जानकर खुश हो जाएगा मन

लंबे चेहरे में भी दिखेंगी बेहद हसीन, चुनें Vaani Kapoor से 6 मेकअप लुक