Hindi

Kajol की 7 Top Hairstyle, 5 मिनट में बनाकर 50+ में लगें जवान

Hindi

काजोल की 7 बेहतरीन हेयरस्टाइल

काजोल के 7 बेहतरीन हेयरस्टाइल जो आपको दें जवां लुक और ट्रेंडी स्टाइल। साड़ी से लेकर वेस्टर्न वियर तक, हर मौके के लिए परफेक्ट!

Image credits: instagram
Hindi

लूज मैसी हाई बन हेयर स्टाइल

लूज  हेयरस्टाइल काजोल पर काफी ज्यादा प्यारी लग रही है। इस तरह का लूज मैसी हाई बन हेयर स्टाइल आजकल ट्रेंड में है। यह साड़ी-लहंगे के साथ कमाल का ग्रेसफुल लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल

गोल और चबी फेस वाली महिलाएं इसे बना सकती हैं। इस तरह की सिंपल लुक वाली हाई स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल आपको हर मौके पर खूब स्टाइल देगी। 

Image credits: social media
Hindi

साइड क्लिप ओपन हेयरस्टाइल

ईजी और इंस्टेंट हेयर स्टाइल का इन दिनों ट्रेंड चल रहा है। ज्यादातर मॉडर्न लड़कियां ऐसा साइड क्लिप ओपन हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाफ क्लच हेयर स्टाइल

ऐसी हेयरस्टाइल वेस्टर्न और नॉर्मल कुर्ती पर स्टनिंग लुक देती है। गोल चेहरे पर यह हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। आप ऐसी हाफ क्लच हेयर स्टाइल को एसेसरीज से भी सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल काजोल पर क्यूट लग रही है। जिन महिलाओं का फेस राउंड शेप में है, वे यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी पर भी खूब जमती है।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी कर्ल ओपन हेयर स्टाइल

सेसी और स्टाइलिश लगना है तो वेवी कर्ल ओपन हेयर स्टाइल चुनें। ऐसे हेयरस्टाइल चबी फेस पर क्यूट लगते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो यह हेयरस्टाइल रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बेटियों के लिए सुरों से सजे रखें नाम, अर्थ जानकर खुश हो जाएगा मन

लंबे चेहरे में भी दिखेंगी बेहद हसीन, चुनें Vaani Kapoor से 6 मेकअप लुक

गुलाब की पंखुड़ी सी लगेंगी कयामत ! पहनें 6 काजोल से हाफ स्लीव ब्लाउज

बदन छुपाएं फैशन दिखाएं ! Peplum Blouse संग साड़ी को दें रॉयल लुक