Hindi

संगीत के मधुर रागों से प्रेरित रखें बेटी नाम, मिलेगी शानो शौकत

Hindi

आभेरी

इस नाम का अर्थ है भारतीय संगीत में राग।

Image credits: pinterest
Hindi

आरोही

इस नाम का अर्थ है संगीत की धुन। 

Image credits: pinterest
Hindi

अभिरी

इस नाम का अर्थ है भारतीय संगीत में राग।

Image credits: pinterest
Hindi

अदाना

इस नाम का अर्थ है एक ऐसा राग जो सुंदरता, अनुग्रह और लालित्य का प्रतिनिधित्व करता है।

Image credits: freepik
Hindi

अलीमा

इस नाम का अर्थ है ज्ञानी।

Image credits: freepik
Hindi

अंतरा

इस नाम का अर्थ है वह जो किसी गीत के एक हिस्से को संदर्भित करता है।

Image credits: freepik
Hindi

बागेश्री

इस नाम का अर्थ है वह जिसका राग प्रेम और भक्ति व्यक्त करता है।

Image credits: freepik

लंबे चेहरे में भी दिखेंगी बेहद हसीन, चुनें Vaani Kapoor से 6 मेकअप लुक

गुलाब की पंखुड़ी सी लगेंगी कयामत ! पहनें 6 काजोल से हाफ स्लीव ब्लाउज

बदन छुपाएं फैशन दिखाएं ! Peplum Blouse संग साड़ी को दें रॉयल लुक

नहीं पड़ेगी चोकर-हार की जरूरत ! बनवाएं 6 तरीके के फैंसी बोटनेक ब्लाउज