Hindi

गुलाब की पंखुड़ी सी लगेंगी कयामत ! पहनें 6 काजोल से हाफ स्लीव ब्लाउज

Hindi

डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज

सिल्की प्रिंटेड साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ में सिल्क का डीप ब्लैक ब्लाउज बनवाएं। ये देखने में काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप ब्लाउज

काजोल ने हल्की एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी है और उसके साथ में डबल स्ट्रैप वाला स्क्वायर नेक ब्लाउज वियर किया है। गर्मियों में ऐसे हाफ स्लीव ब्लाउज खूब पसंद किए जाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल वी नेक ब्लाउज

आप चाहे तो सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज भी बनवा सकती है। कॉटन के ब्लाउज बनवाएंगी तो काफी आरामदायक महसूस होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आपने सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी है तो सिंपल की बजाय हॉल्टर नेक वाला गोल्डन ब्लाउज पहनें। गोल्डन ब्लाउज एक नहीं बल्कि कई साड़ियों के साथ परफेक्ट मैच हो जाते हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

कॉलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

कॉलर का वेलवेट एंब्रायडरी ब्लाउज में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लाउज के बैक में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है।

Image credits: instaram
Hindi

डीप वी नेक ब्राउन एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आप चाहे तो डीप वीनेक भी ब्लाउज भी बनवा सकती है। एंब्रायडरी ब्लाउज गर्मियों में बहुत पसंद किए जाते हैं।

Image credits: instaram

बदन छुपाएं फैशन दिखाएं ! Peplum Blouse संग साड़ी को दें रॉयल लुक

नहीं पड़ेगी चोकर-हार की जरूरत ! बनवाएं 6 तरीके के फैंसी बोटनेक ब्लाउज

सीधे टेलर को दिखाएं ये Neckline Design, हर कोई पूछेगा कहां से सिलवाई !

बदन पर नहीं होगा 100 ग्राम से ज्यादा एहसास, हल्के-फुल्के लुक के लिए पहनें 8 crepe Silk Saree