Hindi

बदन पर नहीं होगा 100 ग्राम से ज्यादा एहसास, पहनें 8 crepe Silk Saree

Hindi

क्रेप सिल्क साड़ियों की खासियत

क्रेप सिल्क साड़ियां लाइटवेट होती है और इसमें ग्लॉसी फिनिश होती है, जो बॉडी हगिंग होती है। ये आपको लाइट और कंफर्टेबल फील करवाती है और इन साड़ियों को प्रेस की भी जरूरत नहीं होती है।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

डिजिटल प्रिंट क्रेप सिल्क साड़ी

क्रेप सिल्क फैब्रिक में आप मॉर्डन लुक के लिए डिजिटल प्रिंट चुन सकती हैं। इसमें रंग-बिरंगे कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

पिंक एंड ब्लैक क्रेप सिल्क साड़ी

अगर आप वर्किंग है और ऑफिस में स्टाइलिश साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह से लाइट पिंक बेस में डार्क पिंक और ब्लैक कलर की मॉडर्न आर्ट डिजाइन की हुई साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

व्हाइट रेनबो प्रिंट साड़ी

व्हाइट क्रेप फैब्रिक में आप रेनबो कलर्स वाली स्प्लैश प्रिंट की हुई साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको ऑफिस में बहुत ही वाइब्रेंट लुक देगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

रेड प्रिंटेड क्रेप सिल्क साड़ी

गर्मियों में समर फ्रेंडली लुक के लिए आप रेड कलर की क्रेप सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर के प्रिंट्स दिए हुए हैं। इसके साथ रेड कलर का ही स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

क्रेप सिल्क पॉकेट डिजाइन साड़ी

यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह की पॉकेट वाली साड़ी बहुत ही कूल और कंफर्टेबल लगेगी। ग्रे कलर की डिजिटल प्रिंट साड़ी के साथ आप ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@pushpagangwarofficial
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप्स क्रेप सिल्क साड़ी

लंबी लड़कियों पर इस तरह की होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली क्रेप सिल्क साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का सिल्क ब्लाउज पहने और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करें। 

Image credits: Instagram@adhyalabel

कम बजट में करें घर का Full मेकओवर, झटके में दिखने लगेगा Royal Home

सासू मां की बन जाएंगी लाडली, मायके से खरीद लाएं ये 8 साड़ी

हैवी नहीं South Indian Lehenga पहन, फ्लॉन्ट करें 24 इंची पतली कमरिया

मसलीन साड़ी लगेगी प्यारी-प्यारी, मैच कर पहनें Hand Block Print Blouse