हैवी नहीं South Indian Lehenga पहन, फ्लॉन्ट करें 24 इंची पतली कमरिया
Other Lifestyle Apr 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हाफ सिल्क एंब्रॉयडेड लहंगा
हाफ सिल्क फैब्रिक में ये एंब्रॉयडरी लहंगा बारात में पहनने के लिए परफेक्ट पीस है। शादी में दिखना चाहती हैं श्री लीला सी सुंदर तो इस तरह का लंहागा पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडेड सिल्क लहंगा
साउथ इंडियन लुक में आपको सिंपल सोबर लुक नहीं चाहिए तो हैंडवर्क और एंब्रॉयडरी के काम वाला यूनिक और स्टाइलिश लहंगा ले सकती हैं। ये आपको ट्रेडिश्नल और स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैठणी सिल्क लहंगा
पैठणी सिल्क महंगे फैब्रिक में से एक है, ऐसे में आप यूनिक और एलिगेंट लुक चाह रही हैं, तो इस तरह अपने खूबसूरती को बढ़ाने के लिए साउथ इंडियन पैटर्न में लहंगा लुक ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांजीवर मॉडर्न पैटर्न लहंगा
कांजीवरम सिल्क फैब्रिक में ये मॉडर्न पैटर्न का लहंगा आपको खूबसूरत डोरी ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। मैचिंग लहंगा के साथ प्लेन ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा इसमें मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिशू सिल्क साउथ इंडियन लहंगा
टिशू सिल्क का ट्रेंड अभी काफी ज्यादा है, तो आप इस तरह के साउथ इंडियन पैटर्न में लहंगा अपने भाई और बहन की शादी के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांचीपुरम सिल्क लहंगा
कांचीपुरं सिल्क में ये स्टाइलिश और सोबर लहंगा का पैटर्न शादी में पहनने के लिए बेहद खूबसूरत चीज है। इस लहंगे के ब्लाउज में एंब्रॉयडरी का काम मिलेगा, जो इसे खूबसूरत लुक दे रहा है।